न्यू लॉन्च: सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट स्मार्टफोन लॉन्च

Samsung-Galaxy-S10-Lite
Samsung-Galaxy-S10-Lite

कीमत 39999 रुपए, 30 मिनट की चार्जिंग में मिलेगा दिनभर का बैकअप Samsung Galaxy S10 Lite

प्री-बुकिंग प्रमोशन के तहत कंपनी 1,999 रु. में वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर कर रही है

सैमसंग डॉट कॉम से खरीदने पर 12 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई सुविधा मिलेगी

गैजेट डेस्क। टेक कंपनी सैमसंग ने भारतीय बाजार में नए प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी एस10 लाइट (Samsung Galaxy S10 Lite) को लॉन्च कर दिया। भारत में इसका 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला सिंगल वैरिएंट लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 39,999 रुपए है। सबसे पहले गैलेक्सी एस10 लाइट ने नोट 10 लाइट के साथ सीईएस 2020 में ग्लोबल डेब्यू किया था। कंपनी ने गैलेक्सी नोट 10 लाइट को भी भारतीय बाजार में लॉन्च कर चुकी है, जिसकी शुरूआती कीमत 38,999 रुपए है। भारतीय बाजार में गैलेक्सी एस10 लाइट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में मिलेगा। इसकी कीमत 39,999 रुपए है। यह प्रिज्म व्हाइट, प्रिज्म ब्लैक और प्रिज्म ब्लू कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।

  • फोन की प्री-बुकिंग आज दोपहर 2 बजे से शुरू होगी।
  • इसे 4 फरवरी से खरीदा जा सकेगा।
  • फोन को फ्लिपकार्ट समेत सैमसंग डॉट कॉम और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।
  • लॉन्चिंग ऑफर के तहत, आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदी करने पर 3 हजार रुपए का कैशबैक मिलेगा।
  • प्री-बुकिंग प्रोमेशन के तहत कंपनी सिर्फ 1,999 रुपए में वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट दे रही है।
  • सैमसंग डॉट कॉम से खरीदी करने पर 12 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई सुविधा मिलेगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।