सम्भलहेड़ा लिंक मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त

Miranpur News
Miranpur News : सम्भलहेड़ा लिंक मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त

इसी लिंक मार्ग से होकर शिवरात्रि पर्व पर श्रीसिद्धपीठ पंचमुखी महादेव मंदिर पर लाखो शिव भक्त व कावड़िए करते है जलाभिषेक | Miranpur News

  • लिंक मार्ग से प्रतिदिन हजारों छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों का होता है आवागमन
  • कुछ वर्ष पहले भी इस सड़क में गड्ढे होने के कारण बाईक से गिरकर एक महिला की मौत हो चुकी है।

मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Miranpur News: थाना क्षेत्र के ग्राम सम्भलहेड़ा को पानीपत-खटीमा मार्ग से जोड़ने वाला लिंक मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है जिस कारण ग्रामीणों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लिंक मार्ग के क्षतिग्रस्त होने के कारण हरिद्वार से गंगा जल लाकर श्रीसिद्धपीठ पंचमुखी महादेव मंदिर पर जलाभिषेक करने वाले कावड़ियो को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। Miranpur News

मीरापुर क्षेत्र के ग्राम सम्भलहेड़ा की लगभग पचास हजार के करीब की आबादी है। इस गांव में सभी धर्मो के लोगो की मिश्रित आबादी है जो सद्भावना पूर्वक अपना जीवन यापन करते है। इसी गांव में विश्व का तीसरा सुप्रसिद्ध सिद्धपीठ पंचमुखी महादेव मंदिर भी है जहां शिवरात्रि और महाशिवरात्रि पर्व पर लाखो भक्तों के जलाभिषेक करने के अलावा प्रत्येक सोमवार को हजारों शिव भक्त मंदिर जाकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते है। गांव सम्भलहेडा को पानीपत- खटीमा मार्ग से जोड़ने वाले लिंक मार्ग से होकर प्रतिदिन हजारों छात्र छात्राएं तथा ग्रामीण मीरापुर, जानसठ, मुजफ्फरनगर, मेरठ आदि स्थानों पर आवागमन करते है। Miranpur News

गांव को पानीपत खटीमा मार्ग से जोड़ने वाला लिंक मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। करीब दो किलोमीटर लंबे इस मार्ग में गड्ढे ही गड्ढे है या ये मानो सड़क में गड्ढे नही गड्ढों में सड़क है। बरसात शुरू होते ही इन गड्ढों में पानी भर गया है जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। कुछ वर्ष पहले भी इस सड़क में गड्ढे होने के कारण मोटरसाइकिल से गिरकर एक महिला की मौत हो गई थी। ग्रामीणों का आरोप है कि इस सड़क का समय समय पर निर्माण या मरम्मत का कार्य तो होता है लेकिन सड़क का चैड़ीकरण ने होना तथा सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल होने के कारण एक या दो महीनो बाद ही सड़क गड्ढों में तब्दील हो जाती है जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

श्रीसिद्धपीठ पंचमुची महादेव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र गर्ग ने बताया कि प्रत्येक वर्ष श्रावण मास की शिवरात्रि को लाखो शिवभक्त और कावड़िए मंदिर पहुंकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते है। लिंकमार्ग क्षतिग्रस्त होने से भक्तों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। मंदिर कमेटी ने कई नेताओं और अधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराया है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है। मंदिर कमेटी तथा ग्रामीण नरेंद्र गर्ग, रिहान अंसारी प्रधान, अखलाक कुरैशी पूर्व प्रधान, कृष्णपाल, नेमपाल प्रजापति, शहजाद, गुड्डू चैधरी, अरुण कुमार, अक्षय गर्ग, प्रवीण सैनी, जगपाल प्रजापति मौ वसी, फरमान, नौशाद आदि ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर पानीपत- खटीमा मार्ग से सम्भलहेड़ा को जोड़ने वाले लिंक मार्ग का चैड़ीकरण कर जल्द से जल्द बनवाने की मांग की है। Miranpur News

यह भी पढ़ें:– ई-रिक्शा में टक्कर मारने के मामले में मुकदमा दर्ज