समालखा पुलिस ने सुलझाई मर्डर की गुत्थी, भाई निकला हत्यारा

समालखा (सच कहूँ न्यूज)। समालखा के गांव ढिढार में युवक की हत्या (Murder) के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। समालखा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया समालखा के गांव ढ़िढार के खेतों में 30 अप्रैल की रात खेत में सो रहे आलिख पुत्र सिन्नू निवासी शाहपुर सहारपुर यूपी की चाकू से वार कर हत्या कर दी गई थी।

मृतक आलिख के छोटे भाई इलियास ने अपनी पत्नी व ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ समालखा थाना में शिकायत देकर हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था। समालखा थाना पुलिस ने विभिन्न पहलुओं पर गहनता से छानबीन व अनुसंधान करते हुए शक के आधार पर मामले में शिकायतकर्ता अलियास से बुधवार को गहनता से पूछताछ की तो उसने भाई आलिख की हत्या करने बारे स्वीकारा। वारदात में प्रयोग की कस्सी व चाकू बरामद करने के लिए पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपी इलियास को आज माननीय न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।

पैसा बनी मौत की वजह

पूछताछ में आरोपी इलियास से खुलासा किया कि उसने बड़े भाई आलिख को कुछ पैसे उधार दिए थे। आलिख ने पैसे वापिस नहीं लोटाए, कुछ दिन से आलिख खेत में काम करवाने के लिए उसके पास गांव ढींढार आया हुआ था। आलिख उसके पास खेत में काम न करवाकर किसी और के पास काम करता और शराब पीकर उसको गालिया देता था। इस रंजीश में अलियास ने 30 अप्रैल की रात खेत में पास वाली चारपाई पर सो रहे आलिख पर चाकू व कस्सी के वार कर हत्या (Murder) कर दी। और पत्नी व ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।