फ़िरोज़ाबाद / इटावा ( विकास पालीवाल ) । समाजवादी पार्टी से मैनपुरी की नवनिर्वाचित सांसद तथा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सीएम अखिलेश यादव की धर्मपत्नी डिंपल यादव से उनके चुनाव जीतने के बाद पहली बार उनके सैफई स्थित आवास पर खास बातचीत की। उनसे जब पूछा गया कि चुनाव के समय विपक्ष के व आपके भी कई आरोप प्रत्यारोप थे तथा बेरोजगारी आदि की बात भी हो रही थी, के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस तरह की लोगों की तकलीफ़ तथा मुद्दे उनको चुनाव के दौरान जमीन पर दिखाई दिए कि किस तरह से लोग हताश थे, परेशान थे । जबकि या तो विपक्षी पार्टी बीजेपी जान बूझकर जानना नहीं चाह रही थी या फिर बीजेपी समझ नहीं रही थी । उन्होंने कहा कि आज वह मैनपुरी क्षेत्र के साथ ही प्रदेश के सभी लोगों का धन्यवाद देना चाहती हूं कि जिस तरह से घरों से निकलकर वोट दिया तथा अपना संदेश भी देने का काम किया है कि जो मुद्ददे हैं, उनको पहचानिए, उन पर आगे काम करिए।
डिंपल यादव ने कहा कि जिस तरह से दबाव की राजनीति का प्रयोग किया गया है, पिछले 10 सालों में चुनाव की राजनीति चरम सीमा पर पहुंची है । वहीं जिस तरह से दबाव की राजनीतिक के तहत लोगों को प्रताड़ित किया गया, वह चाहे हमारे प्रधान रहे हों, पूर्व प्रधान हों, जिला पंचायत सदस्य हो या बीडीसी हो, पिछले 10 सालों में सभी परेशान रहे। आज उसी का परिणाम है कि सभी ने सोच समझकर वोट किया है। डिंपल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी पहले नंबर पर उभर कर आई। वहीं पूरे देश की बात की जाए तो सपा तीसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी है । जो भी मुद्दे आएंगे, उनको उनके द्वारा संसद में जोर-जोर से उठाया जाएगा । करहल विधान सभा सीट पर अब किसको मैदान में उतारा जाएगा ? के सवाल पर डिंपल यादव के कहा कि यह सब राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ही तय करेंगे ।