Farmers News: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय हिसार द्वारा आयोजित कृषि मेला(खरीफ) 2025 में सरसा की समग सीड्स प्राइवेट लिमिटेड को गुणवत्ता पूर्ण बीजों के लिए दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के मुख्यातिथि लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेश जिंदल, चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति प्रो. बीआर कांबोज, डॉ. बलवान सिंह मंडल, डॉ. कृष्ण यादव व अन्य ने समग सीड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष सचदेवा इन्सां व सेल्स आॅफिसर रविंद्र कुमार को प्रमाणपत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया।
17 व 18 मार्च को आयोजित इस कृषि मेले में प्रदेशभर से करीब 83 हजार किसानों ने भाग लिया। इस अवसर पर मेले में 292 स्टालें लगाई गई थी, जिनमें कृषि संबंधी उत्पाद, उपकरण, यंत्र इत्यादि प्रस्तुत किए गए थे। कार्यक्रम के आयोजक चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों ने प्रत्येक स्टॉल का बारीकी से निरीक्षण किया और उसके पश्चात स्टॉल पर दर्शाए गए उत्पाद, वहां मौजूद कंपनी प्रतिनिधियों का किसानों को समझाने के तरीके तथा सजावट के आधार पर कैटेगिरी वाइज सम्माानित किया गया। कंपनी के जोनल मैनेजर आशीष सचदेवा इन्सां ने बताया कि किसान मेले में किसानों ने समग सीड्स को लेकर काफी उत्साह दिखाया। उन्होंने बताया कि कंपनी ने यहां पर सब्जियों, हरे चारे के बीज तथा बायो फर्टिलाइजर इत्यादि प्रस्तुत किए, जिनमें किसानों ने खूब रूचि दिखाई।
सेंट डॉ. एमएसजी की बताई तकनीक अनुसार तैयार करते हैं बीज | Farmers News
समग सीड्स प्राइवेट लिमिटेड के कंपनी डायरेक्टर साहिल तनेजा, रामानंद तनेजा ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन मार्गदर्शन व उनकी बताई गई टेक्निक्स के आधार पर कंपनी बेहतर किस्म के बीज तैयार करती है। कंपनी का प्रयास है कि किसानों को बेहतर बीज मिले और बेहतर पैदावार हो। उन्होंने कृषि मेले में सीड्स श्रेणी में दूसरा स्थान हासिल होने पर कंपनी के प्रतिनिधियों को बधाई दी तथा इसका पूरा श्रेय पूज्य गुरुजी को दिया।