विजय दिवस पर शहीद सैनिकों को किया नमन

Victory Day

रोहतक। पूरा भारत वर्ष अपने वीर सैनिकों पर गर्व करता है। जिनकी वजह से हमारी सुरक्षा सुदृढ़ है तथा हम सब नागरिक सुरक्षित हैं। यह बात महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने सोमवार को विजय दिवस के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय युद्ध स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने युद्ध में वीर गति को प्राप्त सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

कुलपति ने कहा कि पूरे समाज तथा राष्ट्र को वीर सैनिकों की उपलब्धियों तथा बलिदान पर नाज है। इस अवसर पर प्रो. गुलशन लाल तनेजा, प्रॉक्टर प्रो. एससी मलिक, डीन कालेज डेवलपमेंट काउंसिल प्रो. युद्धवीर सिंह, प्रधान मदवि शिक्षक संघ डा. विकास सिवाच, गैर शिक्षक कर्मचारी संघ प्रधान कुलवंत मलिक, पूर्व प्रधान सुमेर सिंह अहलावत, एसीसटेंट लाइब्रेरियन बलविंदर, सूचना वैज्ञानिक डा. सुंदर सिंह, गैर शिक्षक •र्मचारी संघ पदाधि•ारी राजेश गिरधर, सुरेश कुमार तथा अजमेर सिंह, निदेशक जनसंपर्• सुनित मुखर्जी, पीआरओ पं•ज नैन, मुख्य सुरक्षा अधि•ारी बलराज सिंह बल्लू, एसडीओ बलजीत सिंह उपस्थित रहे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।