जुनून-ए-देशभक्ति : शरीर पर गुदवाए शहीदों के फोटो और नाम

Salute-to-Martyrs
Salute-to-Martyrs

250 शहीदों के परिजनों से मुलाकात कर चुके हैं अभिषेक | Salute to martyrs

संजय मेहरा /सच कहूँ

गुरुग्राम। उस शख्स की देशभक्ति और शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धा का उस समय हर कोई कायल हो गया। जब उसने अपनी शर्ट उतारी तो शरीर पर शहीदों के फोटो व नाम अंकित थे। ये शख्स है यूपी के जिला गाजियाबाद के हापुड़ शहर का रहने वाला अभिषेक। वह पटौदी के गांव रणसिका में शहीद कैप्टन कपिल कुंडू को श्रद्धांजलि देने पहुंचा था। अभिषेक गौतम ने अपने शरीर पर कारगिल युद्ध के सभी 559 शहीदों (Salute to martyrs) के नाम गुदवाये हुए हैं। यह सिलसिला थमा नहीं है और कारगिल के बाद से शहीद होने वालों के नाम लिखाने का क्रम जारी है। अब तक अभिषेक के शरीर पर गुरुग्राम के युवा शहीद कपिल कुंडू सहित कुल 607 शहीदों के नाम अंकित हैं।

ऐसे मिली प्रेरणा

  • अभिषेक ने बताया कि वो एक बार बाइक से द्रास सेक्टर में घूमने गए थे।
  • वहां पर अचानक उनकी बाइक खराब हो गई।
  • इसके बाद वहां सैनिकों ने उसकी खूब मदद की और उसे अपने पास रखा।
  • वहीं पर सैनिकों के प्रेम और  साहस को देख उनके प्रति अत्यंत सम्मान और श्रद्धा भाव जाग गया।
  • उन्होंने उसी दिन इन वीरों को कभी न भुलाने का प्रण लिया।
  • साथ ही इनके लिए लीक हटकर कुछ करने की सोची।
  • इस कार्य में उनकी पत्नी शुभम का भी उन्हें भरपूर सहयोग मिला।
  • उन्होंने अपने शरीर पर इन रणबांकुरों के चित्र व नाम गुदवाना शुरू कर दिया।
  • आज ये युवा देशभक्ति की अनूठी मिसाल पेश कर रहा है।
  • अब उनके शहीदों परिवारों के साथ पारिवारिक रिश्ते बन गए हैं।

शहीद भगत सिंह से की शुरूआत  | Salute to martyrs

अभिषेक गौतम ने बताया कि दो वर्ष पहले उसने सबसे पहले शहीद भगत सिंह का टैटू बनवाया। इसके अलावा चंद्र शेखर आजाद, शिवाजी, रानी लक्ष्मी बाई, महाराणा प्रताप, सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गांधी अन्य स्वतंत्रता सेनानियों सहित वीर योद्धाओं के टैटू भी शरीर पर हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।