3 करोड़ का शोरूम खुलवा कर नहीं भेजा जा रहा सामान, व्यापारी अरुण गुप्ता ने करवाया मामला दर्ज
चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान, उनकी बहन अलवीरा खान और उनकी कंपनी ‘बीइंग ह्यूमन’ की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। चंडीगढ़ के एक व्यापारी ने इनके खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। व्यापारी का आरोप है कि शोरूम खोलने के बाद कंपनी दिल्ली से सामान नहीं भेज रही है और कंपनी की वेबसाइट भी बंद है। अब पुलिस अफसरों ने सलमान, अलवीरा के अलावा बीइंग ह्यूमन के सीईओ प्रसाद कपारे और अन्य अधिकारियों संतोष श्रीवास्तव, संध्या, अनूप, संजय रंगा, मानव, आलोक को समन भेजे हैं।
पुलिस को दी शिकायत में व्यापारी अरुण गुप्ता ने बताया कि सलमान के कहने पर उन्होंने मनीमाजरा के एनएसी एरिया में करीब 3 करोड़ रुपये की लागत से ‘बीइंग ह्यूमन जूलरी’ का शोरूम खोला था। इन सभी ने शोरूम तो खुलवा लिया लेकिन किसी तरह की भी मदद नहीं की। वहीं व्यापारी की शिकायत पर सभी से 10 दिन में जवाब देने को कहा गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, link din , YouTube पर फॉलो करें।