बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ न्यूज)। नव निर्वाचित नगर पंचायत बोर्ड की पहली बैठक मंगलवार को सुबह 11 बजे से शुरू होगी। नवनिर्वाचित पंचायत अध्यक्ष सलमा (Panchayat President Salma) बैठक की अध्यक्षता करेंगी। अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रताप सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में महिला सभासदों को स्वयं बैठक में उपस्थित होना होगा उनके परिजनों को उनका प्रतिनिधित्व करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
विदित हो कि बोर्ड में पंचायत अध्यक्षा सलमा (Salma) के साथ साथ वार्ड दो से महिला सभासद सुन्नक, चार से तब्बसुम, नौ से रहीसन बेगम,12से हिना, चौदह से संतोष सैनी और पंद्रह से शबनम बेगम चुनीं गई हैं। अक्सर देखा जाता है कि महिला आरक्षण के तहत जनता द्वारा चुनी गई महिला के स्थान पर उनके परिजन ही बैठक में भाग लेकर महिलाओं को प्रदत्त उनके संवैधानिक अधिकार पर कुंडली जमा रहे होते हैं। अधिशासी अधिकारी के इस फैसले पर कितना अमल किया जाता है यह वक्त ही बता पायेगा।
यह भी पढ़ें:– Bulandshahr: 14 जून को बुलंदशहर पहुंचेगी पेंशन रथयात्रा