पंजाब में तनख्वाह तो वक्त पर मिलती नहीं, मुफ्त बिजली कैसे देंगे केजरीवाल : विज

AnilVij-Vs-Kejriwal

चण्डीगढ़ (सच कहूँ/अनिल कक्कड़)। गृह मंत्री अनिल विज ने बुधवार को दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। विज ने कहा कि केजरीवाल को पंजाब की स्थिति का पता नहीं है, वहां कर्मचारियों को समय पर तनख्वाह तक नहीं दी जाती, पैसों की कमी के कारण बिजली के ट्रांसफार्मर भी नहीं बदले जाते! विज ने कहा कि केजरीवाल को सिर्फ वोटों से मतलब है, उसके लिए चाहे देश का नुक्सान भी हो जाए! विज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। बता दें कि पंजाब विधानसभा के चुनाव आने वाले है, इसी को लेकर पंजाब में अपनी पार्टी की जगह तलाश रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब में 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात कही है।

सीमाओं में रह कर काम करें सोशल मीडिया प्लेटफार्म

भारत के नक्शे से छेड़छाड़ के संबंध में विज ने ट्वीटर को नसीहत देते हुए कहा कि वे सोशल मीडिया के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन सोशल मीडिया को अपनी सीमाओं में रहकर काम करना चाहिए और उनको हिंदुस्तान के कानून के मुताबिक ही अपना काम करना पड़ेगा। बता दें कि ट्वीटर द्वारा पहले केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद का अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया था।

चुनाव सरकार नहीं इलैक्शन कमिशन करवाता है

‘सरकार ऐलनाबाद उप-चुनाव से भाग रही है संबंधी बयान पर विज ने कहा कि अभय चौटाला को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि चुनाव इलेक्शन कमीशन द्वारा कराया जाता है, सरकार द्वारा नहीं कराया जाता है।

पीजीआई रोहतक में जीनोम टेस्ट की लैब बनाने के आदेश

विज ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के नए वेरिएंट ‘डेल्टा प्लस’ का अभी तक एक ही मामला सामने आया है और शत-प्रतिशत कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा, पीजीआई रोहतक में जीनोम टेस्ट की लैब बनाने के लिए भी आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जितने भी आरटीपीसीआर टेस्ट हो रहे हैं, उनके जीनोम टेस्ट भी करवाए जा रहे हैं।

  • जीनोम टेस्ट के लिए दिल्ली में ही एक लैब है, जिसमें जल्दी नंबर नहीं आता है।
  • इसलिए अब उन्होंने पीजीआई रोहतक में जीनोम टेस्टिंग के लिए लैब बनाने के आदेश दे दिए हैं।
  • जीनोम टेस्ट करवाएंगे तो पता चलेगा कि डेल्टा प्लस वेरिएंट है या नहीं है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।