- पावन अवतार माह: सलाबतपुरा भंडारे के लिए तैयारियां जोरों पर
- पावन अवतार माह की नामचर्चा 8 जनवरी को
सच कहूँ न्यूज
बठिण्डा/सलाबतपुरा। पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी पंजाब की साध-संगत 8 जनवरी दिन रविवार को शाह सतनाम जी रूहानी धाम, डेरा राजगढ़, सलाबतपुरा में भंडारे के रूप में नामचर्चा कर मनाएगी। इस संबंधी सेवादारों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिम्मेवार सेवादारों ने ‘सच कहूँ’ से बातचीत करते बताया कि डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत द्वारा हर साल पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज का पावन अवतार माह मानवता भलाई के कार्य कर मनाया जाता है।
इसी तरह सलाबतपुरा डेरे में 8 जनवरी को मनाए जा रहे पावन भंडारे में भारी तादाद में साध-संगत ढोल की थाप पर नाचती-गाती व गुरूयश गाती हुई पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि सेवादारों द्वारा हर तरह के प्रबंध, जिनमें पंडाल की सजावट, ट्रैफिक पंडाल, लंगर आदि की भी पूरी तैयारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज ने 25 जनवरी 1919 को पवित्र धरती श्री जलालआणा साहिब में अवतार धारण किया था। आप जी ने पंजाब में हजारों सत्संग फरमाकर लोगों की बुराईयां छुड़वाकर उनको नशों से रहित जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, linked in , YouTube पर फॉलो करें।