रूहानी स्थापना माह का पावन भंडारा कल
सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी नामचर्चा
सच कहूँ/सुरेन्द्र पाल
भाई रूपा। डेरा सच्चा सौदा के रूहानी स्थापना माह की खुशी में पंजाब की साध-संगत द्वारा शाह सतनाम जी रूहानी धाम, डेरा राजगढ़, सलाबतपुरा (पंजाब) में रविवार को मनाया जा रहा है। भंडारे संबंधी पंजाब की साध-संगत में भारी उत्साह पाया जा रहा है। इस संबंधी जानकारी देते 85 मैंबर पंजाब गुरमेल सिंह आदमपुरा इन्सां ने बताया कि रूहानी स्थापना माह की खुशी में भंडारा 9 अप्रैल दिन रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक नामचर्चा आयोजित कर मनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज ने 29 अप्रैल 1948 को डेरा सच्चा सौदा की नींव रखी थी। इस महीने को डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत रूहानी स्थापना माह के रूप में मनाती है। उन्होंने बताया कि भंडारे दौरान डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के 156 कार्यों को और रफ्तार दी जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।