– नए भजन साडी नित दिवाली झूमा स्कूल स्टाफ व बच्चे
सरसा (सुनील वर्मा)। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरहवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज के 131वें पावन अवतार महीने की खुशी में सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल (Saint MSG Glorious International School ) (सीनियर विंग) में नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा की शुरूआत 8वीं कक्षा के बच्चों ने अरदास का शब्द बोलकर की। इसके पश्चात स्टाफ व स्कूली बच्चों ने अनेक शब्दवाणी के माध्यम से अवतार महीने की खुशियां मनाई।
ये भी पढ़ें:-नूर-ए-जलाल है छा गया, सतगुरु प्यारा आ गया…
इस अवसर पर गीता शर्मा व पूनम चावला ने साईं शाह मस्ताना जी महाराज के जीवन के बारे में उपस्थितजनों को रूबरू कराया। 7वीं कक्षा के बच्चों ने साडी नित दिवाली भजन सुनाया। जिसपर साध-संगत जमकर झूमी। इस अवसर पर गीता शर्मा ने बताया कि बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज ने ऐसा डेरा सच्चा सौदा बनाया। जहां पर सभी धर्मो के लोग एक साथ बैठकर राम-नाम गा सकते है। इसके अलावा उन्होंने बागड़ के लोगों में मानवता भलाई कार्यो की अलग जगाई। अंत में सिमरन करके सृष्टि का भला मांगा गया और सभी को लड्डू का प्रसाद बांटा गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।