पिछले सात वीडियोज को 30 लाख के करीबन मिले व्यूज, लाखों बार डाउनलोड हुए यूट्यूब से वीडियो
- 3 लाख 17 हजार लाइक्स, 1 लाख 35 हजार कमेंट्स सिर्फ यूट्यूब पर
- सोशल मीडिया पर हर दूसरी पोस्ट में टैग हुए एमएसजी
- लगातार ट्रेंडिंग में बने हुए हैं एमएसजी से जुड़े हैशटैग्स
चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। करोड़ों दिलों पर राज करने वाले पूज्य संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की सोशल मीडिया पर वापसी ने धूम मचा दी है। पूज्य गुरू जी द्वारा दिन में दो बार लाइव आकर साध-संगत को दिए जा रहे प्रवचनों का जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है। जहां पिछले एक सप्ताह में यूट्यूब पर पूज्य गुरू जी द्वारा लाइव आकर किए गए वचनों को 30 लाख के करीबन व्यूज मिले हैं वहीं पूज्य गुरू जी के सब्रसक्राइबर भी बुलेट ट्रेन की स्पीड की तरह बढ़ रहे हैं।
पूज्य गुरु जी के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट को यहां क्लिक करके सब्रसक्राइब करें और देखें पूज्य गुरू जी का हर वीडियो
सोशल मीडिया से जुटाए गए आंकड़ों के अनुसार पूज्य गुरू जी के ऑफिशियल यूटयूब अकाउंट सेंट एमएसजी पर आखिरी वीडियो 15 अगस्त 2017 को डाली गई थी जो कि एमएसजी ऑनलाइन गुरूकुल फिल्म का मोशन पोस्टर था, जिसे कुछ ही घंटों में 12 लाख से ज्यादा बार देखा गया। उसके बाद पूज्य गुरू जी 16 जून 2022 को फिर इसी चैनल से लाइव आए तो साध-संगत की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। पूज्य गुरू जी केवल 1.44 मिनट के वीडियो कुछ ही घंटों में 10 लाख से ज्यादा लोग देख गए और हैरानी की बात यह भी रही ये वीडियो लाखों बार डाउनलोड हुआ और वट्सअप पर करोड़ों फोन्स में कुछ ही घंटों में शेयर हो गया।
पूज्य गुरु जी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट को यहां क्लिक करके फॉलो करें और देखें पूज्य गुरु जी का हर नया वीडियो और सुंदर सुंदर तस्वीरें
30 लाख से ज्यादा लोगों ने ऑफिशियल पेज पर देखे वीडियो
वहीं पूज्य गुरू जी के पिछले सात वीडियो जो कि कुछेक मिनटों के ही हैं, उन्हें 30 लाख के करीबन लोग देख चुके हैं जबकि हर वीडियो को लाखों लोग डाउनलोड करके अपने अपने फोन में सहेज चुके हैं। इसी के साथ सोशल मीडिया एक्सपर्ट्स से जब सच कहूं ने बात की तो बताया गया कि पूज्य गुरू जी के वीडियो न केवल यूट्यूब से डाउनलोड हो रहे हैं बल्कि फेसबुक, स्नैपचैट, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया साइट्स के विभिन्न पेजों पर भी अपलोड होकर धूम मचा रहे हैं। इसी के साथ-साथ सोशल मीडिया मैसेंजर एप्स जैसे वट्सअप, सिग्नल, टेलेग्राम आदि पर भी करोड़ों बार ये वीडियो शेयर किए जा चुके हैं।
इंस्टाग्राम पर भी पूज्य गुरू जी के वीडियोज का फुल क्रेज
पूज्य गुरू जी के क्रेज की धूम इस प्रकार बरकरार है कि 17 अगस्त 2017 को फिल्म ऑनलाइन गुरूकुल के मोशल पोस्टर की आखरी पोस्ट जिसे पांच लाख से ज्यादा लोगों ने देखा लाखों लोगों ने शेयर किया उसके बाद 21 जून 2022 को फिर पूज्य गुरू जी इंस्टाग्राम पर भी लौटे और केवल 48 सैकेंड्स का एक वीडियो शेयर किया जिसे 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 28 हजार से ज्यादा कमेंट्स हैं।
वहीं पिछले कुल पांच वीडियोज को इंस्टाग्राम भी भरपूर स्नेह मिल रहा है, जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इन वीडियोज को 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। आपको बता दें कि ये केवल इंस्टग्राम पर अपलोड हुए वीडियोज के व्यूज हैं जबकि इंस्टग्राम से ये वीडियो साइज में छोटे होने के चलते लाखों बार डाउनलोड होकर करोड़ों फोन्स में शेयर हो चुके हैं।
पिछले एक सप्ताह में लगातार गूगल पर सर्च किया जा रहा पूज्य गुरू जी का नाम
पूज्य गुरू जी के क्रेज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा रहा है कि पूज्य गुरू जी से जुड़ी पल पल की अपडेट पाने के लिए गूगल पर लगातार पिछले एक सप्ताह से पूज्य गुरू जी का नाम सर्च किया जा रहा है। केवल मात्र भारत नहीं बहरीन, मारीशस, नेपाल, कतर, यूएई, कनाडा, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर,स्विट्जरलैंड, इंग्लैंड, अमेरिका, साउदी अरब, नीदरलैंड, जर्मनी और फ्रांस आदि देशों में पूज्य गुरू जी से जुड़ी हर अपडेट को सर्च किया गया है।
कामेंट्स की लगी झड़ी, अपनी अपनी भाषा में पूज्य गुरू जी का धन्यवाद कर रहे लोग
सालों बाद पूज्य गुरू जी को लाइव देखने के बाद साध-संगत की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। लोग अपनी अपनी भाषा में पूज्य गुरू जी का धन्यवाद कर रहे हैं तथा अपनी अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं। पूज्य गुरू जी के यूट्यूब एवं इंस्टाग्राम सहित वीडियोज पर लाखों लोगों ने अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। वहीं पूज्य गुरू जी ने भी अपनी एक वीडियो में जिक्र किया कि वे कमेंट्स को पढ़ते हैं और सबकी हाजिरी लगाते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।