सरसा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के यूटयूब चैनल पर नई वीडियों आई है। वीडियो में पूज्य गुरु जी बच्चों के सवालों का जवाब दे रहे हैं। आपको बता दें कि पूज्य गुरु जी 40 दिन रूहानी यात्रा पर बरनावा आश्रम में पधारे थे और हर रोज आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से रूहानी सत्संग किए। पूज्य गुरु जी ने लाखों लोगों का नशा छूड़वाकर राम-नाम से जोड़ा। आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से पूज्य गुरु जी साध-संगत से रूबरू होते और उनके सवालों के जवाब भी देते।
आइयें सुनते है पूज्य गुरु जी के वचन…
सवाल: गुरु जी, बच्चों को अच्छे संस्कार कैसे दें ?
जवाब: आप खुद अच्छे बनिए, उनके सामने एक मिशाल रखिए, खुद झूठ न बोलिए, तो ही बच्चा झूठ नहीं बोलेंगे, खुद गालियां न दें उनके सामने, तो ही बच्चा गाली नहीं देगा, तो अच्छे संस्कार सबसे पहले मां और फिर बाप, बहन भाई दे सकते हैं। वहां से शुरूआत कीजिए, खाना नाम जपकर बनाईए, सही धर्मों के अनुसार चलिये। आप पहले मास्टर, टीचर हैं जिनसे बच्चा संस्कार सीखता है।
सवाल : गुरु जी पेपरों की तैयारी कैसे करें
पूज्य गुरु जी का जवाब : फोकस करके आप पढ़ाई करें। हमारे अनुसार ये सबसे बढ़िया तरीका है, जो हम भी करते रहे। रात को जल्दी सो जाएं और अर्ली मोर्निंग उठकर पढ़ाई करें, क्योंकि जब बिल्कुल थकावट नहीं होगी, माइंड फ्रैश होगा तो आप पढ़ाई करें, यानी आप उठें, पानी पिएं, फ्रैश हो लें, नहाना है तो नहा लें, नहीं तो मुँह धो लें और फिर आप जो पढ़ेंगे आपकी मेमोरी में बढ़िया फिट बैठेगा। पर नींद पूरी ले लें आप। इस हिसाब से सैटिंग कर लें। और दूसरा बोलकर याद करें, लिखकर याद करें और उसको एक इमेज बनाकर अपने माइंड (दिमाग) में फिट करें तो इन तीनों तरीकों से अगर आप पढ़ाई करोगे तो यकीनन वो सवाल और उनके जवाब अच्छी तरह आपके दिमाग में बैठ जाएंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।