सरसा (सच कहूँ न्यूज)। आज हमारे देश की युवा पीढ़ी का नशों दीमक की तरह लग चुका है। देश में ड्रग्स व अन्य नशीले पदार्थों के उत्पादन से लेकर तस्करी बढ़ रही है। कई युवा, बड़े-बड़े बाॅलीवुड स्टार ड्रग्स व अन्य नशीले पदार्थों की चपेट में आ चुके हैं। विज्ञान की नजर से देखें तो नशे की लत एक बीमारी है, जिसमें व्यक्ति खुद पर नियंत्रण नहीं कर पाता। देश की फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ यूनिवर्सिटीज, काॅलेज और यहां तक बहुत से स्कूलों में भी नशा अपने पैर पसार चुका है। (How to Avoid Drug Addiction)
नशे ने बहुत से बाॅलीवुड एक्टर्स का कैरियर खत्म कर दिया है या किसी को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। नशे की लत नशेड़ी को तो नुक्सान पहुंचाती है साथ ही परिवार और करीबियों को भी बहुत परेशान करती है। कोकीन, चिट्टा, मैडिकल ड्रग्स व अन्य नशीले पदार्थों का इस्तेमाल लगातार बढ़ रहा है। कहते हैं कि नशे की लत एक बार किसी को लग जाए तो मौत के साथ ही यह लत छूटती है लेकिन हर नशे या लत से छुटकारा पाया जा सकता है (How to Avoid Drug Addiction)। जी, ऐसा बिल्कुल संभव है। और वह अचूक दवा है राम का नाम। हरियाणा के सरसा में स्थित डेरा सच्चा सौदा सरसा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने देश के अलग-अलग हिस्सों में सत्संग करके व फिल्मों के माध्यम से करोड़ों लोगों को नशे से छुटकारा दिलाया है।
पूज्य गुरु जी का फिल्मों में आने का मुख्य मकसद समाज को ड्रग्स जैसी नशीली भंयकर बीमारी से निजात दिलाना था। पूज्य गुरु जी ने फिल्मों के माध्यम से युवाओं को नशों से मुक्ति दिलाई और उनको जीने का तरीका भी बताया। इसका ताजा उदाहरण हाल ही में पूज्य गुरु जी के 30 दिन बरनावा आश्रम में पधारने पर बड़े पैमाने पर देखने को मिला जहां एक बार में लाखों लोग आॅनलाइन रूहानी मजलिस के जरिए रोजाना नशे छोड़ने का प्रण लेकर राम-नाम के पथ पर चलने का प्रण लेकर गुरु जी से गुरुमंत्र प्राप्त किया। पूज्य गुरु जी ने देश में बढ़ते नशों पर चिंता व्यक्त की और परम पिता शाह मस्ताना जी, शाह सतनाम जी महाराज से अरदास की कि हमारे देश से जल्द भयंकर नशों के चंगुल से देश आजाद हो। आपको बता दें कि पूज्य गुरु जी रहमत का ही नतीजा है कि आज दुनिया में 6 करोड़ से अधिक डेरा श्रद्धालु इन नशों से कोसो दूर है और उनका परिवार एक स्वस्थ जीवन व्यतीत कर रहा है।
पूज्य गुरु जी ने फिल्मों के माध्यम से युवाओं को किया नशों से दूर –
- एमएसजी- द मैसेंजर
- एमएसजी-2 मैसेंजर
- एमएसजी द वाॅरियर लायन हार्ट
- हिंद का नापाक को जवाबरू एमएसजी लायन हार्ट 2
- जट्टू इंजीनियर
नशों से देश हो आजाद इसलिए की पूज्य गुरू जी ने की ये अरदास…
पूज्य गुरु संत डाॅ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने बढ़ती नशावृत्ति के चलते युवाओं के जीवन की बर्बादी पर गहरा दुःख व्यक्त किया। आपजी ने फरमाया कि प्यारी साध-संगत जीओ आज पूरे देश में नशे का समुन्द्र बह रहा है और हमारा देश गुरु, पीर-पैगम्बरों की धरती है। बढ़ते नशों को देखकर बड़ा दुःख होता है। मालिक से यही दुआ करते हैं कि हे मेरे परम पिता परमात्मा! जहां पर ओउम, हरि, अल्लाह, वाहेगुरु, गाॅड, खुदा, रब्ब के नाम का समुन्द्र बहा करता था, तू इस समुन्द्र को ही बहा। और जो नशे का समुन्द्र बह रहा है उसे रोकने के लिए सोझी दे हर इन्सान को, सोझी दे उन व्यापारियों को, कि कोई और व्यापार कर लें, बहुत सारे व्यापार हैं जो किए जा सकते हैं।
क्यों वो नशे के व्यापार में पड़कर सारे समाज को खोखला करने पर तुले हुए हैं। तो उस भगवान से, उस राम से, परमपिता परमात्मा से यही प्रार्थना करते हुए हम मालिक से दुआ करते हैं कि वो उन इन्सानों के अंदर बस जाएं, उन्हें समझाएं कि नशे का व्यापार छोड़ दें, और अन्य व्यापारों में उनको तरक्की मिले। अगर कोई हमारी बात सुन रहा है तो हम हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हैं कि आप अपना व्यापार बदल दीजिये, नशे की बजाय कोई अच्छा व्यापार कर लीजिये, कोई तंदुरूस्ती का व्यापार कर लीजिये, यकीन मानिये भगवान जी आपके उस व्यापार में जरूर बरकत डालेंगे, जरूर खुशियां देंगे, प्रभु से यही प्रार्थना करते हुए आपको बहुत-बहुत आशीर्वाद कहते हैं।
पूज्य गुरू जी के ये वचन पढ़ लिए तो नशे के नजदीक भी नहीं जाएंगे
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।