सवाल: पापा जी कई बच्चे बोल रहे हैं कि मेरा पेपर है, मेरा एग्जाम है किसी का सिविल है, किसी का 12वीं का है गाइड करे।
जवाब: पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि फोकस करके आप पढ़ाई करे, हमारे अकोरडिंग ये सबसे बढ़िया तरीका है जो हम भी करते रहे कि रात को सौ जाए और अर्ली मॉर्निंग उठकर पढ़ाई करे क्योंकि जब बिल्कुल थकावट नहीं होगी, माइंड फ्रेश होगा तो आप पढ़ाई करे, यानि उठे, पानी पिये, नहाना है तो नहा ले नहीं तो मुंह धो ले फिर जो आप पढ़ेंगे आपकी मैमोरी में बढ़िया फिट बैठेगा। नींद पूरी ले ले आप इस हिसाब से सैटिंग कर ले और दूसरा बोल के याद करे, लिखके याद करे और इसको एक इमेज बनाके माइंड में फिट करे तो इन तीनो तरीके से अगर आप करोगे तो यकीनन अच्छी तरह से आपके दिमाग में सवाल बैठ जाएंगे इनके जवाब बैठ जाएंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।