पावन रुहानी स्थापना माह में किया तीन यूनिट रक्तदान
हांसी(सच कहूँ/मुकेश)। डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी दिन-रात मानवता भलाई की सेवा करते रहते हैं। कानून व संविधान के दायरे में रहते हुए मानवता भलाई के 138 कार्य चलाएं जा रहे हैं, जिसकी दूसरी मिसाल मिलना नामुमकिन है। यह कहना है हांसी ब्लॉक के डेरा अनुयायियों का जिन्होंने पूज्य गुरु जी के पावन वचनों पर चलते हुए सोमवार शुक्रवार को तीन यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में महेंद्र इन्सां, कमलेश इन्सां, डॉ. राजू इन्सां शामिल थे। महेंद्र इन्सां ने बताया कि वह पलंबर का कार्य करता है और जब भी कभी किसी जरूरतमंद को रक्त की जरूरत आन पड़ती है तो वह अपना काम धंधा छोड़कर तुरंत रक्त की सेवा करने के लिए पहुंच जाता है।
ऐसा करने की प्रेरणा स्रोत पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से मिलती है। महेंद्र इन्सां ने कहा कि 6 करोड़ साध-संगत दिन-रात नि:स्वार्थ भावना से मानवता भलाई के कार्यों में जुटी हुई है और समाज में ऐसी कोई दूसरी मिसाल मिलना नामुमकिन है। वही कमलेश इन्सां का कहना था कि वह हर 3 महीने में नियमित तौर पर रक्तदान करती रहती है जिससे किसी जरूरतमंद की मदद की जाती है बिना किसी स्वार्थ के इस कलयुग के दौर में इस तरह सेवा करने की प्रेरणा देने वाले पूज्य गुरु जी को शत्-शत् नमन् है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।