सरसा (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत में रविवार को भारी उत्साह देखने को मिला। अवसर था शाह सतनाम जी धाम में हुई नामचर्चा का। इस अवसर पर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने रूहानी पत्र भी भेजा, जिसे साध-संगत के बीच पूज्य गुरु जी के अनमोल वचनों के बाद पढ़कर सुनाया जाएगा। पूज्य गुरु जी के रूहानी पत्र के बारे में सुनकर साध-संगत ने तालियां बजाकर खुशी का इजहार किया। करोड़ों साध-संगत अपने-अपने घरों में आॅनलाइन नामचर्चा का लाभ उठा रही है।
यह भी पढ़े -पूज्य गुरू जी का आया 9वां शाही पत्र
इससे पूर्व पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ के साथ नामचर्चा का आगाज हुआ। तत्पश्चात कविराजों ने विभिन्न भक्तिमय भजनों के ‘सतगुरु बख्श दो तुसी बख्शणहार’, ‘आपकी इनायतें सतगुरु कैसे गिनाएंगे’, ‘है दु:ख-सुख आए जो भी हो, नहीं घबराते प्रेमी तो’, ‘हमको सतगुरु प्यार दिया है इतना, कैसे बताएं कितना’, ‘जो नजर आए सब है सपना, क्यों झूठे जग से प्यार किया’ और ‘हाल क्या है जी कलयुग में जीवों का, समझे वो ही प्राणी जो सत्संग आ गया’ आदि के माध्यम से सतगुरु जी की महिमा का गुणगान किया। इस अवसर पर बड़ी-बड़ी स्क्रीनों के माध्यम से पूज्य गुरु जी के अनमोल वचन चलाए गए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।