बुरे समय से नहीं घबराइये , अच्छा समय भी आपके इंतजार में
बरनावा (सोनू)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने इंस्टाग्राम पर वीडियो के माध्यम से आमजन व युवा पीढ़ी को संदेश दिया। पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि समय कभी एक जैसा नहीं रहता। कर्इं बार आपका बहुत अच्छा समय चलता है, तो आपको समय का पता नहीं चलता लेकिन जब गम, दु:ख, दर्द, चिंता, परेशानी आ जाती है, हताश हो जाते हैं आप हर तरीके से, तो ऐसे लगता है कि समय रूक गया है, एक-एक पल यूं गुजरता है जैसे घंटे गुजर रहे हो, एक-एक दिन यूं गुजरता है, जैसे महीने गुजर रहे हो, तो आपको लगता है मेरा कोई, नहीं ये आपका भ्रम है, आपका वो है जो सारी दुनिया का मालिक है।
वो तो आपके अंदर है, तो समय अगर बुरा आया है अच्छा भी आएगा, पर अगर अच्छा आया है, तो उसमें अच्छाई का काम करते चले तो यकीन मानिए तो वो समय अच्छा ही रहेगा। समय बदलता रहता है, समय कभी एक जगह रूकता नहीं, कभी घड़ी को एक जगह रूकते हुए देखा है, नहीं आप रूकने नहीं देते, सैल डाल देते हैं, तो हमारे समय की घड़ी में भगवान जी हमेशा पावर रखते हैं। ताकि समय चलता रहे, बदलता रहे, तो बुरे समय घबराइये नहीं, यकीन मानिए बुरा आया है, तो आने वाले समय में अच्छा समय भी आपके इंतजार में है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।