Haryana News: हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों के लिए सैनी सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी!

Haryana News
Haryana News: हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों के लिए सैनी सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी!

Haryana News: बता दें कि हरियाणा में अब सभी विभागों के कर्मचारियों को कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी, यानी हरियाणा सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों को किए गए वादे के अनुसार कैश लेस स्वास्थ्य सुविधा दी जाएगी। इसी के कारण हरियाणा में अब लगभग 2 लाख 63 हजार सरकारी कर्मचारी निजी और सरकारी अस्पतालों में कैशलेस इलाज करा सकेंगे।

EPF Interest: अकाउंट में कब आएगा PF का ब्याज? EPFO ने दिया दिल खुश करने वाला जवाब, जानें…

बता दें कि व्यापक कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा के लिए कर्मचारी खुद आयुष्मान मोबाइल ऐप पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है। इसके बाद कार्ड जनरेशन पोर्टल से आसानी से कार्ड डाउलोड़ किया जा सकता है, वहीं वित्त विभाग ने इस मामले में सभी प्रशासनिक सचिकों को निर्देश जारी कर दिए हैं। Haryana News

इसके साथ ही कर्मचारियों को कार्ड बनाने की पूरी प्रक्रिया समझाने के लिए आयुष्मान भारत हरियाणा की वेबसाइट पर एक वीडियों को भी अपलोड़ किया गया हैं। निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि CCHF कार्ड बनाने के लिए PPP आइडी और आधार कार्ड होना जरूरी है। E-KYC करने और CCHF कार्ड डाउनलोड करने के लिए आयुष्मान ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं।

आपको बता दें कि कैशलेस उपचार के तहत न सिर्फ गंभीर बीमारियों को भी देखा जाएगा बल्कि सभी प्रकार के इनडोर उपचारों व डे केयर सुविधा भी मिलेगी। गंभीर बीमारियों में ह्दय संबंधी आपात स्थिति, मस्तिष्क रक्तस्त्रा, कोमा, बिजली का झटका, तीसरी और चौथी स्टेज का कैंसर और दुर्घटना को कवर किया जाएगा।