Nayab Singh Saini Govt DA Hike: चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए राज्य सरकार के कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) 4 प्रतिशत अंक बढ़ाने का ऐलान किया है। राज्य सरकार ने एक बयान में कहा कि दर में संशोधन के बाद महंगाई भत्ता 46 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया गया है। नई दर 1 जनवरी 2024 से प्रभावी रहेगी। DA Hike in Haryana
PM-Kisan Samman Nidhi: करोड़ों किसानों को मोदी सरकार इस दिन देगी खुशखबरी? खाते में आएंगे पैसे, जानें…
सरकार के मुताबिक, ‘सरकारी कर्मचारियों को मार्च 2024 से वेतन के साथ बढ़ा हुआ डीए मिलना शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही जनवरी और फरवरी महीने का बकाया भुगतान मई महीने में किया जाएगा।’ इसके साथ ही, राज्य सरकार ने अपने पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को 1 जनवरी, 2024 से महंगाई राहत (डीआर) प्रदान करने के आदेश भी जारी किए हैं। उन्हें अप्रैल, 2024 में देय मार्च 2024 पेंशन/पारिवारिक पेंशन के साथ डीआर का भुगतान भी किया जाएगा। तथा जनवरी एवं फरवरी का बकाया भुगतान मई माह में किया जायेगा। DA Hike in Haryana
बताया जाता है कि केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों की तर्ज पर हरियाणा में भी 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन और पेंशन लेने वाले कर्मचारियों को 50 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। राज्य में 2.5 लाख से ज्यादा कर्मचारी 7वें वेतन आयोग के मुताबिक वेतन ले रहे हैं, जिससे उन्हें इस फैसले से सीधा फायदा होगा। इससे करीब 2 लाख 62 हजार पेंशनर्स के डीए में बढ़ोतरी होगी। 4 फीसदी महंगाई भत्ते का 2 महीने का एरियर दिया जाएगा, जबकि मार्च महीने का डीए अगले वेतन के साथ आएगा। इससे पहले पेंशनभोगियों और कर्मचारियों को 46 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा था। 50 फीसदी महंगाई भत्ता मिलने पर सैलरी के आधे के बराबर डीए मिलेगा। पिछले जनवरी से महंगाई भत्ता लागू कर दिया जाएगा।