साइना की हिमाचल में बैडमिंटन अकादमी खोलने की इच्छा

शिमला। अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी और पूर्व विश्व नम्बर एक खिलाड़ी साइना नेहवाल की हिमाचल प्रदेश में बैडमिंटन अकादमी खोलने की इच्छा है। साइना ने पति और अंतरराष्ट्रीय बेडमिंटन खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप के साथ गत रविवार को यहां राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट की थी। उन्होंने कहा कि देश के उत्तरी हिस्से के खिलाड़ी प्रशिक्षण के लिए हैदराबाद और बेंगालुरू जाते हैं जबकि उन्हें यहां पर ही अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण मिलना चाहिए तथा इसके लिए उसी तरह से प्रशिक्षक भी जरूरी हैं। इस अवसर पर अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित कश्यप ने कहा कि कई खिलाड़ी बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए विदेश गए जबकि यह व्यवस्था हिमाचल में भी की जा सकती है। साइना ने धर्मशाला में निर्मित क्रिकेट स्टेडियम की भी सराहना की।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।