मोदी बैडमिंटन से हटीं सायना नेहवाल

Saina Nehwal withdrew from Modi badminton

खराब फार्म के चलते पाँच टूर्नामेंटों में लगातार झेल रही हार

  • स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला

लखनऊ (एजेंसी)। भारत की स्टार शटलर सायना नेहवाल ने व्यक्तिगत स्वास्थ्य कारणों से सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप से अपना नाम वापस ले लिया है। पिछले साल महिला सिंगल्स की उपविजेता सायना नेहवाल के टूर्नामेंट में खेले जाने को लेकर पहले से ही अटकलें लगाई जा रही थीं। आयोजन समिति के एक वरिष्ठ सदस्य ने बताया कि सायना ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए नाम वापस लिया है।

इससे पहले टोक्यो ओलपिंक के लिए पसीना बहा रही विश्व चैंपियन पी.वी. सिंधू ने डेढ़ लाख डॉलर की ईनामी राशि वाले इस बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर-300 टूर्नामेंट में भाग नहीं लेने का फैसला किया था। सिंधू और सायना के हट जाने से टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग में भारत की चुनौती टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही समाप्त हो गई है। सायना के हटने से स्थानीय खेल प्रेमियों को काफी निराशा हुई है, जो सायना के कोर्ट पर उतरने का इंतजार कर रहे थे। सायना का हाल में प्रदर्शन काफी खराब रहा है।

पिछले छह टूर्नामेंटों में वह सिर्फ एक टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में ही पहुंच पाई है। पाँच टूर्नामेंटों में वह पहले या दूसरे दौर में ही बाहर हो गई हैं। आयोजन सचिव डॉ. सुधरमा सिंह ने बताया कि सायना को छोड़ कर अधिकांश स्टार शटलर राजधानी लखनऊ पधार चुके है, जिससे टूर्नामेंट का आकर्षण बरकरार रहेगा। बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में एक दिसम्बर तक खेली जाने वाली चैंपियनशिप में पुरूष एकल, महिला एकल, पुरूष युगल, महिला युगल और मिश्रित युगल मुकाबले होंगे।

दर्शक खफा, कार्रवाई की मांग

  • शटलर सायना नेहवाल के सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप से हटने से खफा नवाब नगरी लखनऊ के खेल प्रेमियों ने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण फैसला करार देते हुए घरेलू टूर्नामेंट से दूरी बनाने वाले अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों पर कार्रवाई की मांग की है।
  • बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में मंगलवार को शुरू हुए डेढ़ लाख डॉलर की ईनामी राशि वाले बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर-300 टूर्नामेंट के प्रति आकर्षण पैदा करने के लिए आयोजनकर्ताओं ने न सिर्फ प्रवेश नि:शुल्क रखा है बल्कि स्टेडियम के बाहर लगे बैनर पोस्टरों पर सायना की तस्वीर लगाई है।
  • टूर्नामेंट का लुत्फ उठाने आए दर्शकों के चेहरों पर सायना और पी.वी. सिंधु के भाग न लेने का गुस्सा साफ झलक रहा था।