Indian Air Force: डिंग मंडी के इस छोरे के कुछ कर गुजरने के जुनून ने बनाया फ्लाइंग ऑफिसर

Sirsa News
भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर नियुक्त हुए साहिल सुथार परिवार के साथ।

Indian Air Force: वायुसेना में फ्लाइंग अफसर बन लौटा साहिल

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग अफसर बनकर लौटे गांव डिंग मंडी निवासी साहिल सुथार ने बताया कि जीवन में जब कुछ कर गुजरने का जुनून हो तो किसी भी लक्ष्य को आसानी से पाया जा सकता है। लक्ष्य निर्धारित करना ही काफी नहीं है, उसके प्रति समर्पित होना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवा पीढ़ी मोबाइल व नशे को त्यागकर अपने लक्ष्य पर ध्यान दे तो मंजिल मिलने में जरा भी देर नहीं लगेगी। साहिल ने बताया कि उसकी प्रारंभिक शिक्षा गांव के निजी स्कूल में हुई। इसके बाद वह आगामी पढ़ाई के लिए भट्टू मंडी स्थित सतलुज पब्लिक स्कूल में चला गया। 9वीं कक्षा की पढ़ाई के दौरान ही अनेक प्रकार के एयरक्राफ्ट को देखकर उसके मन में वायुसेना में जाने की हिलोरें उठने लगी। Sirsa News

बोले, सफलता के लिए मोबाइल व नशे से दूर हों युवा | Sirsa News

उसने ठान लिया था कि चाहे जो भी हो जाए, बस भारतीय वायुसेना में जाना है और उसने इसी लक्ष्य को लेकर कदम बढ़ाए जिसमें उसके अभिभावकों पिता विनोद कुमार, माता सोमी देवी, दादा महावीर प्रसाद ने उसे लगातार प्रोत्साहित किया। लगातार उसे एकाग्रचित होकर प्रेरणा दी, जिसका परिणाम आज सभी के सामने है। साहिल ने एनडीए परीक्षा पास कर भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर जैसे गरिमामयी पद पर नियुक्ति पाई। अभिभावकों व ग्रामीणों ने साहिल की सफलता पर मिठाई खिलाकर उसे शुभकामनाएं दी। Sirsa News

Gold Price Today: धनतेरस के उपलक्ष में एमसीएक्स पर सोने की कीमत में तेजी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here