शाह सतनाम जी ब्वॉयज स्कूल श्रीगुरुसर मोडिया का छात्र रह चुका है साहिल खान
सच कहूँ/सुरेन्द्र गुम्बर, गोलूवाला। राजस्थान सीनियर फुटबॉल टूर्नामेंट (संतोष ट्रॉफी) पश्चिमी जोन का 75वां संस्करण फुटबाल टूर्नामेंट पूर्णिमा यूनिवर्सिटी जयपुर में राजस्थान फुटबॉल संघ द्वारा 1 से 5 दिसंबर तक आयोजित करवाया जा रहा है। जिसमें राजस्थान टीम में श्रीगंगानगर से मिडफील्डर साहिल खान का चयन किया गया है। राजस्थान फुटबॉल लीग में बेहतरीन प्रदर्शन कर प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट रह चुके साहिल खान का चयन होने पर जिला फुटबॉल संघ के सहसचिव मदन बेनिवाल ने बताया कि मीत फुटबॉल क्लब श्रीगुरुसर मोडिया का ये खिलाड़ी इससे पहले बीसी रॉय ट्रॉफी में राजस्थान टीम से खेल चुका है।
वहीं शाह सतनाम जी ब्वॉयज स्कूल श्रीगुरुसर मोडिया से सुब्रोतो इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भाग ले चुका है। वहीं साहिल के पिता असगर खान ने बच्चे की लग्न ओर मेहनत का जिक्र करते हुए बताया कि लियोनल मेसी को आदर्श मानने वाला साहिल दिन में 6-7 घंटे फुटबॉल को देता है और कड़ी मेहनत करता है। इसका सपना टीम इंडिया में खेलना है। इधर साहिल खान ने अपनी सफलता का श्रेय पापा कोच पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को दिया है। जिनकी पावन प्रेरणा से उसने सफलता हासिल की है। संस्था के खेल सचिव चरणजीत सिंह ने साहिल खान को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
प्रो कबड्डी लीग का 8वां सीजन बेंगलुरु में 22 दिसंबर से होगा शुरु
बेंगलुरु। प्रो कबड्डी लीग के आयोजकों ने बुधवार को घोषणा की है कि 8वें सीजन की शुरुआत 22 दिसंबर से की जाएगी। साथ ही, आयोजकों ने यह भी कहा कि सीजन के सभी मैच बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे। लीग के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने बताया, पहले चार दिनों तक ट्रिपल हेडर का आयोजन किया जाएगा। सीजन का शुरुआती मुकाबला यू मुंबा के साथ बेंगलुरु बुल्स से होगा। दूसरा मैच सदर्न डर्बी और तेलुगु टाइटन्स के बीच होगा, जबकि तीसरा मैच यूपी योद्धा और गत चैंपियन बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा। ट्रिपल-हेडर मैच टूर्नामेंट के दौरान केवल शनिवार को खेले जाएंगे, जो कि शाम 7:30 बजे, रात 8:30 बजे और रात 9:30 बजे शुरु होंगे। आयोजकों का कहना है कि आठवें सीजन के पहले हॉफ का शेड्यूल आ गया है, जबकि दूसरे हॉफ का शेड्यूल अगले साल जनवरी के मध्य में आएगा।
कोरोना महामारी के बीच खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आयोजकों ने शेरेटन ग्रैंड बेंगलुरु व्हाइटफील्ड होटल एंड कन्वेंशन सेंटर को पूरी तरह से सुरक्षित बॉयो-बबल में बदल दिया है। अधिकारियों द्वारा निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए सभी 12 टीमें एक ही स्थान पर रहेंगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।