साहिल इन्सां ने गुम हुआ मोबाइल असली मालिक को लौटाया

Sirsa News
मोबाइल लौटाता साहिल इन्सां।

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। आज के दौर में जहां हर तरफ झूठ और बेईमानी का बोलबाला है। ऐसे समय में पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं से इस स्वार्थी युग में भी डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु ईमानदारी को कायम रखे हुए हैं। इसी कड़ी में सरसा ब्लॉक निवासी साहिल इन्सां ने एक गुम हुए मोबाइल को उसके असली मालिक को लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। Sirsa News

जानकारी मुताबिक शहर के बस स्टैंड निवासी साहिल इन्सां को एक गिरा हुआ मोबाइल मिला। जांच पड़ताल के पश्वात जानकारी मिली कि उपरोक्त मोबाइल शाह सतनाम जी मार्ग स्थित ग्रेवाल बस्ती निवासी नवराज सिंह का है। साहिल इन्सां ने नवराज को अपने घर बुलाकर निशानी पूछकर उसका मोबाइल लौटा दिया। अपना मोबाइल सही सलामत पाकर नवराज ने डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु साहिल इन्सां व पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का आभार जताया और उनको सैल्यूट किया। Sirsa News

Central Government Scheme: केंद्र की यह योजना हुई बंद, लोगों में हड़कंप