सहारा की एम्बी वैली की नीलामी प्रक्रिया शुरू

Sahara, Launches, Amby Valley, Auction, Mumbai

मुंबई: सहारा ग्रुप के एम्बी वैली की नीलामी प्रक्रिया सोमवार को शुरू हो गई। बॉम्बे हाईकोर्ट के ऑफिशियल लिक्विडेटर ने पुणे में एम्बी वैली सिटी प्रोजेक्ट का रिजर्व प्राइस 37,392 करोड़ रुपए तय किया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 4 दिन पहले सहारा चीफ सुब्रत रॉय की इस नीलामी पर रोक लगाने की अपील खारिज कर दी थी।

10600 एकड़ में फैली है एम्बी वैली

  • यह देश की पहली प्लान्ड लग्जरी हिल सिटी है। यहां बने एक-एक विला की कीमत 30 से 40 करोड़ रुपए है।
  • यह लोनावाला से 23 किलोमीटर दूर है। इसमें 3 मैनमेड लेक हैं। कुल 11 वाटर बॉडीज हैं।
  • इनके अलावा यहां गोल्फ कोर्स, स्पेनिश कॉटेज, इंटरनेशनल स्कूल, प्ले ग्राउंड, फॉर्च्यून फाउंटेन है।
  • यहां वाटर स्पोर्ट्स और स्काई डायविंग जैसी फैसिलिटीज भी हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।