खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: सीबीएसई नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप जो कि वाराणसी, उत्तर प्रदेश में आयोजित हुई। जिसमें प्रताप स्कूल के सागर बाल्याण ने 200 मी रेस में सिल्वर व 100 मी रेस में ब्राँज मैडल जीतकर प्रदेश, जिले व स्कूल का नाम रोशन किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में एथलेटिक्स के अंतर्गत हाइ जंप, लाँग जम्प, ट्रिपल जंप, जेवेलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, शॉटपूट, हैमर थ्रो, स्प्रिटिंग, रनिंग का अभ्यास करवाया जाता है। Kharkhoda News
विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा पाँच खेलों का खेलों इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई है। विद्यालय के एथलेटिक्स खिलाड़ियों ने अब तक इंटरनेशनल लेवल पर 5, नेशनल लेवल पर 33 व स्टेट लेवल पर 59 मैडल जीतकर देश, प्रदेश, जिले व स्कूल का नाम रोशन किया है। पदक विजेता खिलाड़ी का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, एथलेटिक्स कोच उत्तम तोमर , वेदप्रकाश पहलवान व प्राचार्या दया दहिया ने फूल मलाए पहनकर स्वागत किया। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद, आरोपी गिरफ्तार