18 मामलों में वांछित अपराधी सागर बिजनौर से गिरफ्तार

Ludhiana News
Ludhiana News: लुधियाना में पुलिस द्वारा गिरफ्तार सागर न्यूर्टन संबंधी जानकारी देते डीसीपी जसकिरनजीत सिंह तेजा।

गैंगस्टर बूटा खान के कहने पर वारदातों को देता था अंजाम

  • 18 विभिन्न संगीन मामलों में था वांछित: डीसीपी | Ludhiana News

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। Ludhiana News: हत्या, लूटपाट, चोरी और नशीले पदार्थों की समगलिंग के तकरीबन 18 मामलों में वांछित ए क्लास आरोपी सागर न्यूर्टन को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से काबू कर लिया है। न्यूर्टन ने अप्रैल माह में अपने साथियों के साथ मिलकर पुरानी रंजिश के तहत घर की महिलाओं को चोट पहुंचाई थी, जिसमें जख्मी हुई एक महिला की मौत हो गई थी। Ludhiana News

पै्रस कॉन्फ्रैैंस दौरान जानकारी देते डिप्टी कमिशनर पुलिस जसकिरनजीत सिंह तेजा ने बताया कि ए क्लास के आरोपी सागर न्यूर्टन के खिलाफ हत्या, लूटपाट, चोरी व नशों की समगलिंग के अलावा असला एक्ट के 18 मामले दर्ज हैं, जिसने चालू वर्ष की 7 अप्रैल को स्थानीय शहीद करनैल सिंह नगर में अपने साथियों के साथ मिलकर एक घर में घुसकर महिलाओं पर पुरानी रंजिश के तहत हमला किया था, जिसमें इसने अमनदीप कौर, उसकी मां सरबजीत कौर व दादी सुरजीत कौर के अलावा अन्य परिजनों पर जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर दिया था, जिसके बाद उपचार दौरान सुरजीत कौर की मौत हो गई थी और पुलिस ने थाना दुग्गरी में मामला दर्ज कर सागर न्यूर्टन की तलाश की जा रही थी।

इसी के तहत ही 18 अगस्त को कमिशनरेट व काउंटर इंटैलीजैंस लुधियाना को गांव नसीरपुर शेख (यू.पी.) में न्यूर्टन के अपने एक रिश्तेदार के घर मौजूद होने की सूचना मिली तो सांझे आॅपरेशन दौरान पुलिस ने 19 अगस्त को सागर न्यूर्टन, निवासी न्यू प्रेम नगर लुधियाना को गिरफ्तार कर लिया, जिसके पिता स्थानीय एक सरकारी विभाग में सफाई सेवक के तौर पर काम करते हैं। उन्होंने बताया कि न्यूर्टन को अदालत बिजनौर से राहदारी रिमांड पर लुधियाना लाया गया और अब स्थानीय अदालत में पेश करके रिमांड पर लेकर आरोपी से और भी गहनता से पूछताछ की जाएगी। तेजा ने बताया कि न्यूर्टन बूटा खान उर्फ बग्गा खान मलेरकोटला नामक गैंगस्टर के कहने पर विभिन्न तरह की आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा है और मार्च 2024 में ही जमानत पर जेल से बाहर आया था। जबकि बूटा खान अभी भी जेल में ही बन्द है।

17-18 वर्ष की आयु में रखा अपराध की दुनिया में कदम | Ludhiana News

डीसीपी जसकिरनजीत सिंह तेजा ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ दौरान सागर न्यूर्टन (26) ने बताया कि उसने 17-18 वर्ष की आयु में ही अपराध की दुनिया में कदम रख लिया था और वह इरादाकत्ल के 2 मामलों में 2017 से 2018 तक बोस्टन जेल लुधियाना में रहा, जिसके बाद 2018 में जमानत पर होने के बाद फिर वह हत्या के केस में केन्द्रीय जेल लुधियाना चला गया। फिर इसे अमृतसर जेल भेज दिया गया, जहां पर इसकी मुलाकात बूटा खान उर्फ बग्गा खान, निवासी गांव ठक्कर खुर्द (संगरूर) से हुई व दोनों ने मिलकर कई वारदातों को अंजाम दिया। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– चौकीदारों को बंधक बनाकर डकैती करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार