सच कहूँ/ विकास सिंहमार
सफीदो । रविवार को आॅनलाइन गुरुकुल मजलिस के माध्यम से जैसे ही हजूर पिता जी ने वचन किए की दिवाली के अवसर पर फजूल खर्चा ना करते हुए जरूरतमंद व बेसहारा लोगों की मदद करनी है उसी क्षण ब्लॉक सफीदो की साध संगत ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां जी के वचनों पर अमल करते हुए साध संगत ने जीन्द रोड पर स्तिथ नरेश भट्ठा, गाँव हाड़वा सन्तराम भट्ठा व गाँव ऐचरा खुर्द नरेश कंसल भट्ठा पर जा कर 357 जरूरतमंदो को दिवाली के शुभ अवसर पर सर्दी के कपड़े व मिठाइयां और दीए वितरित किए गए। मिठाई व कपड़े ले कर सभी के चहेरे पर खुशी आ गई और सभी ने धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा का नारा लगा कर सतगुरु जी का धन्यवाद किया।
ओंकार इन्सां 15 मेबर का कहना है कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा पहले भी कई मानवता भलाई के कार्य किए जा रहे हैं। और आज जैसे ही हजूर पिता जी ने दिवाली पर मजलिस के माध्यम से वचन किए है तो उन्हें वचनों पर चलते हुए संगत ने जरूरतमंद परिवारों को गर्म कपड़ेकंबल व मिठाइयां देकर इस खुशी को मनाया।
सचिन इन्सां 15 मेबर ने बताया की पूज्य गुरु जी ने भी जरूरतमंद परिवारों की मदद कर के दिवाली का यह पावन त्यौहार मनाया हैं और हम सब को भी यही शिक्षा दी है।
राकेश इन्सां 15 मेबर ने कहा की गुरु जी की पावन प्रेणा पा कर आज हम यह सब कार्य कर रहे हैं गुरु जी ने हमेशा से ही देश व समाज का भला चाहा है और गुरु जी हर धर्म का सत्कार करते है।
इस अवसर पर 15 मेबर मनजीत इन्सां 15 मेबर मुकेश इन्सां, वेदपाल इन्सां, मदन गोपाल इन्सां, धर्मबीर इन्सां, बिरमा इन्सां, रामअवतार इन्सां, संदीप इन्सां, विक्रम इन्सां, मोनू इन्सां, पंकज इन्सां, संदीप इन्सां, अमित इन्सां, विरेंद्र इन्सां, सुनील इन्सां, व बहन संतोष इन्सां, बिमला इन्सां, सुंदर इन्सां, ममता इन्सां, सुषमा इन्सां, उषा इन्सां, भानी इन्सां, शीला इन्सां, कृष्णा इन्सां, सावित्री इन्सां, सलमा इन्सां उपस्तिथ थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।