पूज्य गुरु जी ने हमेशा मानवता का भला करना सिखाया : रोशन लाल इन्सां
सच कहूँ/विकास सिंहमार
सफीदों। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार माह की आगमन की खुशी में ब्लॉक सफीदों की डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने रडे मोहल्ले में स्थित सैनी धर्मशाला में नामचर्चा का आयोजन किया। ब्लॉक भंगीदास रोशन लाल इन्सां ने ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ के पवित्र नारे के साथ नामचर्चा का आगाज किया और विनती का शब्द गाया। इसके पश्चात भीम इन्सां, कमल इन्सां, सुमेर इन्सां, राजबीर इन्सां, धनपत इन्सां, बहन अनिता इन्सां ने विभिन्न भक्तिमय भजनों के माध्यम से सतगुरु की महिमा का गुणगान किया। सफीदों की साध-संगत ने पावन अवतार माह की खुशी में 5 जरूरतमंद परिवारों को राशन दिया गया।
कोरोना के मद्देनजर सभी नियमों का किया पालन
ब्लॉक भंगीदास रोशन लाल इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए साध-संगत मानवता भलाई के 135 कार्य कर रही है, जिनमें गरीबों के मकान बनाकर देना, रक्तदान करना, जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शादी करवाना, भूखों को खाना खिलाना, गरीब बच्चों को शिक्षा दिलाना, नशों और बुराइयों के खिलाफ जागरूक करना और मरणोपरांत शरीरदान करना अदि शामिल है। उन्होंने कहा कि साध-संगत पूज्य गुरु जी पर पूरा दृढ़ विश्वास रखते हुए निरंतर इन्सानियत के भले के काम कर रही है और आगे भी इन कार्यों को और तेजी से किया जाएगा। नामचर्चा के दौरान दलबीर इन्सां ने पवित्र ग्रंथ में से संत-महात्माओं के अनमोल वचन पढ़कर सुनाए।
ब्लॉक भंगीदास ने बताया कि नामचर्चा नियमित रूप से हर बुधवार को शाम 5 बजे से 6 बजे तक राजीव कॉलोनी में सुमेर वाले प्लाट में होगी और ब्लॉक के नामचर्चा हर रविवार को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक रड्डा मोहला सैनी धर्मशाला में लगेगी। इस अवसर पर सुमित इन्सां, सुनील इन्सां, जय प्रकाश इन्सां, गंगा बिशन इन्सां व बहन अनिता इन्सां, बबिता इन्सां, सावित्री इन्सां, शीला इन्सां, ओमपती इन्सां, सुमन इन्सां, संतोष इन्सां सहित साध-संगत उपस्थित रही। इस दौरान साध-संगत ने प्रशासन के निर्देशानुसार कोरोना के मद्देनजर सेनेटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी नियमों का पूर्णत: पालन किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।