गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। Gurugram News: द्वारका एक्सप्रेस-वे से गढ़ी गांव रोड पर अपने बच्चे को सुबह स्कूटी पर स्कूल छोड़ने जाती महिला। तस्वीर में नजर आ रहा है कि बच्चे की मां द्वारा जिम्मेदारी के साथ बच्चे की सुरक्षा भी जरूरी समझी गई। उसने स्वयं तो सिर पर हेल्मेट पहन ही रखा है साथ ही बच्ची को स्कूटी पर अपने पीछे बिठाकर चुन्नी से बांधा हुआ है। Gurugram News
फोटो: संजय कुमार मेहरा
गर्भवती महिलाओं के लिए ‘सहेली’ पहल की शुरूआत
- हरियाणा सरकार का एक सराहनीय कदम
चंडीगढ़। Chandigarh News: हरियाणा में हर वह गर्भवती महिला जिसके पास पहले लड़की है, को एक समर्पित देखभालकर्ता ‘सहेली’ प्रदान की जाएगी। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में कन्या भ्रूण हत्या की गंभीर समस्या से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सशक्त और सक्रिय कदम उठाए जा रहे हैं। पूरे राज्य में प्री-कंसेप्शन एंड प्री-नेटल डायग्नोस्टिक टेक्निक्स (पीसी एंड पीएनडीटी) एक्ट को कड़ाई से लागू किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने इस कानून के कार्यान्वयन की नियमित निगरानी के लिए एक राज्य स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया है। यह टास्क फोर्स लगातार फील्ड विजिÞट कर रही है तथा समीक्षा बैठकें भी आयोजित कर रही है। इसके अलावा कानून का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर रही है।
प्रवक्ता ने आगे जानकारी दी कि स्वास्थ्य विभाग ने एक महत्वपूर्ण निर्णय के तहत, यह तय किया है कि हर वह गर्भवती महिला जिसके पास पहले लड़की है, को एक समर्पित देखभालकर्ता सहेली प्रदान की जाएगी। यह सहेली महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता या राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की आशा कार्यकर्ता होगी। ‘सहेली’ गर्भवती महिला को गर्भावस्था की पहली या दूसरी तिमाही से लेकर शिशु के सुरक्षित प्रसव तक निरंतर सहयोग और देखभाल प्रदान करेगी।
उन्होंने बताया कि नियुक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता या आशा उस महिला की ‘सहेली’ के रूप में कार्य करेगी और मातृत्व देखभाल व भावनात्मक समर्थन के लिए उसका मुख्य संपर्क सूत्र बनेगी। एनएचएम और महिला एवं बाल विकास विभाग, दोनों को निर्देशित किया गया है कि हरियाणा की प्रत्येक गर्भवती महिला को तुरंत प्रभाव से एक ‘सहेली’ प्रदान की जाए। आज से, हरियाणा में हर गर्भवती महिला के साथ होगी उसकी ‘सहेली’ जो उसके गर्भावस्था के पूरे सफर में उसकी साथी, सहारा और देखभालकर्ता बनेगी।
यह भी पढ़ें:– Haryana News: सैनी सरकार इन परिवारों को हर माह देगी 3 हजार रुपये, जानें कैसे उठाएं योजना का लाभ