सफाई सेवकों ने फूंकी सरकार के झूठे वादों की प्रतियां

Abohar News
मांगों को लेकर पंजाब सरकार के झूठे वादों के नोटिफिकेशन की प्रतियां फूंकते हुए सफाईसेवक।

आज होगा मटका फोड़ प्रदर्शन व कल फूंकेंगे सरकार का पुतला | (Abohar News)

अबोहर (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। सफाई सेवक यूनियन पंजाब (Punjab) के आह्वान पर स्थानीय नगर निगम के सफाई सेवकों द्वारा भी तीन दिवसीय हड़ताल की जा रही है। जिसके तहत आज पहले दिन सफाई कर्मचारियों ने आधे दिन की हड़ताल करते हुए पंजाब सरकार के झूठे वादों के नोटिफिकेशन की प्रतियां फूंकी। (Abohar News)

रोष प्रदर्शन करते हुए सफाई सेवक यूनियन अबोहर के प्रधान अश्विनी टांक ने बताया कि 31 जनवरी 2023 को सरकार के मंत्री इन्द्रजीत निज्जर ने पंजाब की यूनियन के पदाधिकारियों से बैठक कर उनकी मांगोंं को पूरा करने का आश्वासन दिया था जिसमें उन्होंनें ठेका प्रथा बंद करते हुए कर्मचारियों की पक्की भर्ती करने, 2004 की पुरानी पैंशन बहाल करने, समय पर कर्मचारियों को वेतन देने, पैडिंग पीएफ जमा करवाने, तर्स के आधार पर बिनां शर्त नौकरी देने, सीनियरता वाईज मेट की भर्ती करने की मांंगें मानी थी। लेकिन सरकार द्वारा उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया।

इसी के विरोध 12 जून से 14 जून तक आधे आधे दिन की हड़ताल की जा रही है। उन्होंने बताया कि 13 जून को शहर मेंं मटका फोड़ प्रदर्शन होगा व 14 जून को पंजाब सरकार का पुतला फंूका जाएगा। इस मौके पर मुरारी लाल, सुनील कुमार, सुरेश कुमार, भीम चंद, अशोक कुमार, बनवारी लाल, रिंकू भगानिया, रवि कुमार, सितार चंद, विनोद कुमार व मौजी राम तथा बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं। (Abohar News)

यह भी पढ़ें:– 2000 Rupees Note: जाने गुलाबी नोटों को लेकर क्यों बेचैन है लोग ?