बैकलॉग कर्मचारियों को उनके मूल पद सफाई कार्य पर वापिस भेजने व महीने में पूरे तीस दिन का वेतन दिए जाने की मांग कर रहे थे सफाईकर्मी | Kairana News
- बाद में अधिशासी अधिकारी के आश्वासन पर सफाईकर्मियों ने समाप्त किया धरना
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: बैकलॉग कर्मचारियों को उनके मूल पद सफाई कार्य पर वापिस भेजने तथा माह में पूरे तीस दिन का वेतन दिए जाने की मांग को लेकर सफाईकर्मियों ने लगातार दूसरे दिन भी नगरपालिका में धरना-प्रदर्शन करते हुए जमकर हंगामा किया। बाद में अधिशासी अधिकारी के मांगे पूरी किये जाने के आश्वासन पर सफाईकर्मियों ने अपना धरना समाप्त किया। Kairana News
शुक्रवार को उत्तर-प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के दर्जनों कार्यकर्ता शाखा अध्यक्ष दीपक पाहिवाल के नेतृत्व में प्रातः करीब दस बजे नगरपालिका कार्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने नगरपालिका प्रांगण में धरना शुरू कर दिया। सफाईकर्मी बैकलॉग कर्मचारियों को उनके मूल पद सफाई कार्य पर वापिस भेजने तथा महीने में पूरे तीस दिन का वेतन दिए जाने की मांग कर रहे थे। करीब डेढ़ बजे धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों का धैर्य जवाब दे गया। उन्होंने नपा चेयरमैन व ईओ के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। सफाईकर्मी नारेबाजी करते हुए ईओ के कार्यालय में घुस गए और जमकर हंगामा किया। इस पर अधिशासी अधिकारी समीर कश्यप ने वार्ता करते हुए उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन सफाईकर्मी अविलंब उनकी मांगे पूरी किये जाने पर अड़ गए। Kairana News
बाद में ईओ ने शनिवार तक उनकी मांगे पूरी किये जाने का आश्वासन दिया, जिस पर सफाईकर्मियों ने अपना धरना समाप्त कर दिया। उन्होंने मांग पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है। वहीं, अधिशासी अधिकारी समीर कश्यप का कहना है कि बैकलॉग कर्मचारियों को उनके मूल पद सफाई कार्य पर भेजे जाने के आदेश दे दिए गए है। इसके अलावा, श्रम कानून के अनुसार माह में केवल 26 दिनों का वेतन ही देय है। साप्ताहिक अवकाश का वेतन दिए जाने का कोई प्रावधान नही है। दोनों मुद्दों पर सफाईकर्मियों से सहमति बन गई है। उधर, उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के शाखा अध्यक्ष दीपक पाहिवाल ने बताया कि शनिवार तक उनकी मांगे पूरी किये जाने का आश्वासन दिया गया है। मांगे पूरी न होने पर अग्रिम रणनीति तय करके उसपर अमल किया जाएगा। Kairana News
यह भी पढ़ें:– जुमे की नमाज को लेकर चौकन्ना रहा पुलिस-प्रशासन