सरसा। शनिवार को गुरू पूर्णिमा के अवसर पर डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत द्वारा एक दिन का व्रत रखकर गरीब-जरूरतमंदों को राशन बांटा जाएगा। उपरोक्त जानकारी देते हुए डेरा सच्चा सौदा के सीनियर वाइस चेयरमैन डॉ. पी.आर. नैन इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से साध-संगत द्वारा ‘गुरू पूर्णिमा’ को गरीब, जरूरतमंदों में राशन वितरित कर मनाया जाएगा।
इस दौरान देश के साथ-साथ विदेशों में में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत एक दिन का व्रत रखकर गरीब व जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित करेगी। गौरतलब है कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन मार्गदर्शन में डेरा सच्चा सौदा द्वारा मानवता भलाई के 135 कार्य निरंतर किए जा रहे हैं, जिनमें छह करोड़ से अधिक साध-संगत बढ़ चढ़कर भाग ले रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।