रतिया(तरसेम सैनी,शामवीर)। हम तो मनुष्य हैं| पानी का इंतजाम कैसे भी कर लेंगे। लेकिन बेजुबान पक्षी प्यास बुझाने के लिए किससे कहेंगे। वे तो हम पर ही आश्रित हैं। पक्षियों की चहचहाहट बरकरार रहे। छतों पर,आंगन और बगीचे में सकोरे रखिए गर्मी के मौसम में उन्हें दाना पानी दीजिए यह बात आज डेरा सच्चा सौदा सिरसा ब्लॉक रतिया के 15 मेंबर प्यारेलाल इंसा ने साध संगत (Sadh Sangat) को संबोधित करते हुए कहीं।
वहीं उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के पूज्य संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा की पावर रहनुमाई में चलाए गए 138 मानवता भलाई के कार्यो को ब्लॉक रतिया की शाह सतनाम सिंह जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग व साध संगत गति देती आ रही है इसी कड़ी में आज ब्लॉक रतिया की साध संगत द्वारा डेरा सच्चा सौदा के 74वां स्थापना माह एवं 15वां रूहानी जाम-ए-इन्सां गुरु का के उपलक्ष में 365 कसोरे ब्लॉक रतिया के नामचर्चा घर,सरकारी हॉस्पिटल ,तहसील रतिया, सिटी थाना रतिया, सदर थाना रतिया, शहर के पार्को व अन्य कई स्थानों पर लगाए गए वही उनका कहना है कि उनका उद्देश्य मात्र कसोरे लगाना ही नहीं है।
बल्कि रोजाना इनमें पानी में पक्षियों के लिए चोगा वगैरा रखना भी है जिम्मेदारों ने बताया कि परिंदे हमारे पर्यावरण को संरक्षित रखने में अहम भूमिका निभाते हैं इसलिए पूज्य गुरू जी की प्रेरणा से इस भयंकर गर्मी में पक्षियों के लिए पानी के कसोरे रखे जा रहें हैं।
अपने मित्रों और रिश्तेदारों से भी कहें
ब्लाक भंगीदास देवराज इंसा ने कहा कि पशु -पक्षियों को दाना.पानी देना पुन्य का कार्य है। उनके जीवन को गर्मी के मौसम में सुरक्षित रखना है। यह संदेश अपने मित्रों और रिश्तेदारों को दें। उन्हें भी सकोरे रखने के लिए प्रेरित करें। साथ ही समाज को इस कार्य में आगे आने का आवाहन करें।
25 मेंबर राज कुमार चोपडा ने कहा कि प्रकृति में संतुलन बेहद जरूरी है। पेड़,पशु,पक्षी को संरक्षित रखेंगे तभी यह संतुलन बरकरार रहेगा। पेड़ काटेंगे तो पक्षियों का बसेरा उजड़ेगा। तालाबा पाटेंगे तो पशु.पक्षियों को पानी नहीं मिलेगा। पक्षियों की चहचहाहट सुननी है तो हमें पेड़ और तालाब भी संरक्षित करने हैं। गर्मी में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए लगाए गए मिट्टी के सकोरे रोजाना सुबह अपने घर की छत पर पक्षियों को पानी पिलाने को सकोरे में पानी भरकर रखकर दाना भी डालेंगे।
रिटायर्ड प्रिसिंपल विजय सिंह चोहान ने कहा कि गर्मियों में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए डेरा सच्चा सौदा के पूज्य संत डाक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाया गया यह अभियान सराहनीय है, इससे प्रेरित होकर निश्चित ही जिले के अनेक लोग पक्षियों का जीवन बचाने के लिए मुहिम से जुड़कर पक्षियों को दाना.पानी देंगे। पर्यावरण संरक्षण में पशु.पक्षियों का बहुत बड़ा महत्व है, इसलिए गर्मियों में पक्षियों का जीवन बचाने के लिए हमें अपने घरों की छत,आंगन, बरामदा में उनके लिए दाना.पानी रखना चाहिए।
बलराज विटटू इन्सां 15 मैबर ने कहा कि पूज्य गुरू संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा मानवता भलाई के 138 कार्य किये जा रहे हैं। इन कार्यों में बेजुबान जानवरों की रक्षा करना भी शामिल है। इसी के अंतर्गत बेजुबान पक्षियों के लिए पानी के सकोरे रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि सेवादारों द्वारा ड्यूटी लगाई गई है जो कि प्रतिदिन की इन सकोरें में पानी और दाना डालने की सेवा करेंगे। हमें बेजुबान पशुए पंछियों की पीडा का समझना चाहिए और गर्मी के दिनों में अपने आसपास जितना संभव हो सके पानी का इंतजाम करना चाहिए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।