सरसा (अनिल/शिव)। मंगलवार को शाह सतनाम जी धाम, सरसा में पावन एमएसजी महारहमोकरम दिवस का पावन भंडारा धूमधाम से मनाया गया। इस शुभ अवसर पर शिरकत करने पहुंची साध-संगत ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से अनंत खुशियां प्राप्त की। इस अवसर पर भंडारे में पहुंची साध-संगत ने अपने दिल के उद्गार सच कहूँ टीम शिव कुमार व अनिल कुमार के साथ सांझा किये। डेरे में आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है और मेरी अपील है कि लोग डेरा सच्चा सौदा से जुड़ें ताकि समाज में फैली बुराईयां मिट सकें। आज मैं स्वयं 4 नये जीवों को गुरुमंत्र दिलवाने लाया हूँ, पूज्य गुरु जी द्वारा नशा छुड़वाने की मुहिम से प्रेरित होकर लोग नशों को छोड़ रहे हैं व दूसरों का नशा छुड़वा भी रहे हैं।
-नरेश इन्सां, प्रेमी सेवक ब्लॉक रैसन, करनाल
यह भी पढ़ें:– शूगर की बीमारी वाले करे ये उपाय | Ram Rahim
पावन एमएसजी भंडारे में मैंने यहां जो अनुशासन देखा वह कोबिले तारीफ है, आज मुझे बहुत ही खुशी हो रही है। पूज्य गुरू जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए में आज एक जीव को गुरुमंत्र दिलवाने के लिए लाया हूं, ताकि आने वाली पीढ़ी आगे अच्छे नेक कार्याें में बढ़-चढ़ सहयोग करे। -श्रीराम इन्सां, ब्लॉक हडोली
यहां आकर जो खुशी मिली वो अवर्णनीय है, पावन भंडारा श्रवण कर बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है। नशा छुड़ाने की जो मुहिम चल रही है उससे लोग नशों को छोड़ रहे हैं, स्वयं 200 से अधिक लोगों का नशा छुड़वाया है, सफाई महा अभियान से प्रेरित हो कर आस-पास सफाई रखता हूँ व टीकरी पहरा भी लगाता हूँ। पूज्य गुरु जी के चरणों में अरदास है कि आप जल्दी से जल्दी परमानेंट देह रूप में आकर सारी सृष्टि को सद्बुद्धि प्रदान करें।
-गुलशन इन्सां/संजय इन्सां इस्माइलाबाद, कुरुक्षेत्र
एमएसजी में मुझे बहुत अच्छा लग रहा है और जो मानवता भलाई के कार्य किए जा रहे हैं उसमें नई युवा पीढ़ी का रुझान बढ़ रहा है। 1 बन्दे का नशा छुड़वाकर गुरुमंत्र दिलवाया। मेरी समाज के लोगों से गुजारिस है कि लोग डेरा सच्चा सौदा में आएं और समाज के परहित कार्यों को गति दें।
-गुरजंट सिंह, प्रधानाचार्य, तलवंडी साबो, भटिंडा
आज मुझे खुशी बहुत ज्यादा हो रही है। हम 1982 से जुड़े हैं, 100 लोगों का नशा भी छुड़वाकर गुरुमंत्र भी दिलवा चुके हैं, पूज्य गुरु जी द्वारा आज समाज में जागरुकता आ रही है और लोग नशा छोड़ रहे हैं।
-डॉ. भोला सिंह, भटिण्डा
मेरा दिल आज खुश है, डेरा सच्चा सौदा द्वारा जो मानवता भलाई के कार्य किए जा रहे हैं वह तो वर्णन से परे है कितना वर्णन करूं कम ही है। पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए लोग अनेक कार्य कर रहे। आज मैंने 2 लोगों का नशा छुड़वाने के लिए लाया हूँ। मेरी लोगों से यही अपील है कि डेरा सच्चा सौदा से जुड़े और मानवता भलाई के कार्यों में सहयोग कर अपने जीवन को सुखमय बनाएं।
-जगजीत सिंह, राजगढ़, सलाबतपुरा
मुझे खुशी है कि साध-संगत इतने प्रेम प्यार से कतारबद्ध तरीके से बैठी हुई है, पूज्य गुरु जी द्वारा जो नशे के खिलाफ गाना बनाया है वह तो नशे पर प्रहार करता नजर आ रहा है लोग नशे से तौबा कर अपने जीवन को सुखमय बना रहे हैं। लोगों से मेरी यह अपील है कि लोग पूज्य गुरु जी की पहचान करें ताकि समाज में नई चेतना जागे।
-गुरप्रीत सिंह इन्सां, कोटा, राजस्थान
एमएसजी भंडारा बहुत ही अच्छा लगा हम आज 6 लोगों को नशा छुड़वाने के लिए लाया हूँ। सभी को पूज्य गुरु जी की प्रेरणाओं को मानना चाहिए।
-अंग्रेज सिंह,ब्लॉक भटिंडा
मैं पहली बार डेरे में आया हूँ यहां मुझे सुकून महसूस हो रहा है। पूज्य गुरु जी के कार्य अति सराहनीय है समाज में सुधार आ रहा है। हमारी तरह ही लोग नशा को छोड़े ताकि घरों में लड़ाइयां व क्लेश खत्म हो जाएं।
-गुरुसेवक, भटिंडा
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।