पानीपत/सनोली…. (सन्नी कथूरिया)। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह शाह मस्ताना जी महाराज का अवतार माह रविवार को पानीपत जिले की साध-संगत ने छाजपुर नाम चर्चा घर में धूमधाम से मनाया गया। नाम चर्चा की शुरूआत जिम्मेवार द्वारा ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ का नारा लगाकर अवतार माह की बधाई देकर शुरू की गई। नाम चर्चा में स्क्रीन के माध्यम से पूज्य हजूर पिता जी के वचन साध-संगत को सुनाए गए और दरबार द्वारा चलाए जा रहे 135 मानवता कार्य के बारे में बताया गया। नाम चर्चा में आई ही साध-संगत ने कहा कि हमारे गुरुजी निर्दोष हैं उन्हें किसी साजिश के तहत फंसाया जा रहा है डेरा सच्चा सौदा एक पाक पवित्र दरबार है जहां किसी जीव जंतु को मारा नहीं जाता तो इंसान को मारने की दूर की बात। नामचर्चा में संगत ने कहा कि वह पहले भी मानवता कार्य कर रही है और आगे भी बढ़ चढ़कर आगे भी मानवता भलाई के कार्य करती रहेगी।
दुसरो की मदद करना पाप है तो हम पाप करेंगे
सरसा दरबार से आए 45 मेंबर सदस्यों ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा करोड़ों लोग समय-समय पर रक्तदान करते हैं मरने के बाद आंखें दान शरीर दान करते हैं गरीब परिवारों को राशन देते है जरुरतमंद को मकान बनाकर देते है अगर ऐसा करना पाप है तो हम आखिरी सांस तक ऐसे पाप करते रहेंगे जिले की नाम चर्चा में पानीपत जिले की सगत के साथ जिम्मेदार मौजूद रहे
रक्तदान कर दोगुने जोश के साथ लोगों की जिंदगी बचा रहे डेरा श्रद्धालु
जिम्मेवारों ने साध-संगत को संबोधित करते हुए कहा कि इस समय डेंगू का प्रकोप चल रहा है। ऐसे में साध-संगत रक्तदान कर लोगों की जिंदगी बचाने का कार्य दोगुने जोश के साथ करें। वहीं ब्लॉक कमेटी के जिम्मेवारों ने भी अपने संबोधन में कहा कि पूज्य गुरू जी ने साध-संगत को रूहानियत के अलावा इंसानियत की सेवा करने का पाठ पढ़ाया है। जिसके चलते डेरा सच्चा सौदा की ओर से 135 मानवता भलाई कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने साध-संगत से कहा कि वे किसी की बातों में न आकर मानवता भलाई कार्यांे में बढ़-चढ़कर भाग लें। इस अवसर पर साध-संगत ने एक स्वर में नारा लगाते हुए कहा कि उन्हें पूज्य गुरू जी पर पहले भी अटूट विश्वास था और अब पहले से ज्यादा अटूट विश्वास है। क्योंकि पूज्य गुरू जी ने हमें हमेशा ही इंसानियत की सेवा करना सिखाया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।