बेअदबी मामले की हो उच्च स्तरीय जांच, सच आए सबके सामने, महेन्द्रपाल बिट्टू को मिले न्याय
-
पूज्य गुरु जी ने हमें सभी धर्मों का आदर-सत्कार करना सिखाया
सच कहूँ/राजू, ओढां। पंजाब से डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी महेन्द्रपाल बिट्टू की नाभा जेल में लिखी डायरी सामने आने के बाद पंजाब पुलिस का झूठ सामने आ गया है। 32 पन्नों की डायरी में महेन्द्रपाल बिट्टू ने पंजाब पुलिस की काली करतूतों को उजागर कर दिया है। महेन्द्रपाल ने डायरी में इस बात का जिक्र किया है कि किस तरह से पंजाब पुलिस ने उन्हें यातनाएं दे देकर झूठा कबूलनामा लिखवाया। डायरी सामने आने के बाद जहां पंजाब पुलिस ही हर तरफ निंदा हो रही है तो वहीं साध-संगत में भी रोष फैला हुआ है। साध-संगत का कहना है कि वे पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करना तो दूर ऐसा सोचना भी पाप समझते हैं। उन्हें पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने सभी धर्मों का सत्कार करना सिखाया है। साध-संगत ने कहा है कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए ताकि सच पूरी दुनिया के सामने आए।
‘‘पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमें बेअदबी करना नहीं अपितु सभी धर्मों का सत्कार करना सिखाया है। महेन्द्रपाल बिट्टू के मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए ताकि आरोपी व सच्चाई सबके सामने आ सके। मैं सरकार से यही मांग करता हूं कि इस मामले की पंजाब पुलिस की वजाए उच्च स्तरीय कमेटी से निष्पक्ष जांच करवाई जाए। सतपाल नंबरदार।
‘‘महेन्द्रपाल बिट्टू बेशक हमारे बीच में नहीं रहे, लेकिन उन्होंंने जाते-जाते पूरी सच्चाई दुनिया के सामने रख दी। उनकी डायरी ही सबसे बड़ा सबूत है। पंजाब पुलिस ने राजनीतिक आकाओं की शय पर एक निर्दोष व्यक्ति को झूठा फंसाकर उसे उसके परिवार से छीन लिया। जब सीबीआई भी महेन्द्रपाल बिट्टू को क्लीन चिट दे चुकी थी तो फिर पंजाब पुलिस की जांच क्या बाकी रह गई थी। बेअदबी किसी भी धर्म की हो वो गलत है। पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब में लिखी महापुरुषों की वाणी को सभी आदर सत्कार सहित पढ़ते व मानते हैं, लेकिन पुलिस ने अपनी पॉवर का इस्तेमाल कर एक निर्दोष को बली का बकरा बना दिया। नारायण सिंह इन्सां।
‘‘महेन्द्रपाल बिट्टू डेरा सच्चा सौदा के कर्मठ सेवादार थे। पंजाब पुलिस ने उन पर बेअदबी के झूठे आरोप लगाकर उन्हें यातनाएं देकर उनसे झूठा कबूलनामा लिखवाया और सच्चाई सामने न आ जाए इसके डर से महेन्द्रपाल बिट्टू की जेल में ही हत्या करवा दी। इसकी गवाह महेन्द्रपाल द्वारा लिखी गई डायरी है। सरकार को चाहिए कि इस मामले की उच्च स्तरीय एवं निष्पक्ष जांच करवाई जाए, ताकि महेन्द्रपाल बिट्टू के परिवार को न्याय मिले, हमें उच्चतम न्यायालय पर पूरा विश्वास है। वहां न्याय जरूर मिलेगा। काका सिंह इन्सां।
‘‘हम सभी धर्मों का आदर सत्कार करते हैं। कुछ लोग राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए डेरा प्रेमियों पर तरह-तरह के इल्जाम लगाकर उन्हें प्रताड़ित करने में लगे हुए हैं। जिसका उदाहरण सचखंडवासी महेन्द्रपाल बिट्टू के रूप में सबके सामने हैं। पंजाब पुलिस ने राजनीतिकों की शय पर एक निर्दोष व्यक्ति को दोषी बना डाला और उसे यातानाएं देकर उसकी हत्या करवा दी। पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने वाले असली आरोपियों के घिनौने चेहरे भी सबके सामने होंगे। मदन लाल इन्सां।
‘‘पंजाब पुलिस ने मानवीय हदों को पार कर दिया। अपनी पॉवर का इस्तेमाल कर एक निर्दोष व्यक्ति को अमानवीय यातनाएं देकर झूठ को सच का अमलीजामा पहना दिया। कहते हैं कि अंतिम समय में इंसान झूठ नहीं बोलता। महेन्द्रपाल बिट्टू ने 32 पन्नों की डायरी में पंजाब पुलिस का असली चेहरा सबके सामने रख दिया। मुझे विश्वास है कि उनको न्यायालय से न्याय अवश्य मिलेगा। मनप्रीत कौर इन्सां।
‘‘हमारे पूज्य गुरु जी ने हमें सत्कार करना ही नहीं अपितु अमल करना भी सिखाया है। मैं बेशक डेरा सच्चा सौदा की अनुयायी हूं, लेकिन मैं सभी धर्मों को मानती ही नहीं अपितु सत्कार भी करती हूं। महेन्द्रपाल बिट्टू एक सच्चे गुरु शिष्य थे। उन्होंने अंतिम समय तक सच का साथ नहीं छोड़ा। उसका लिखा एक-एक अक्षर सच है। मुझे उच्चतम न्यायालय पर विश्वास है। हमें एक दिन न्याय जरूर मिलेगा और झूठ व झूठों को मुंह काला अवश्य होगा। स्वर्णलता इन्सां।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।