साध-संगत ने शरीरदानी 25 मैंबर सुखमंदर सिंह इन्सां को दी श्रद्धांजलि

सच कहूँ /सुधीर अरोड़ा
अबोहर। स्थानीय सीतो रोड़ स्थित गुरदियाल नगर निवासी पूर्व वन रेंज अधिकारी और 25 मैंबर शरीरदानी सचखंडवासी सुखमंदर सिंह इन्सां (75) जो बीते दिनों अपनी श्वासों रूपी पूंजी को पूरा करके मालिक के चरणों में सचखंड जा बिराजे थे। उनके नमित्त नामचर्चा सुभाष नगर स्थित डेरा सच्चा सौदा के अबोहर नामचर्चा घर में आयोजित की गई, जिस में डेरा सच्चा सौदा सरसा के प्रबंधक, शहर के गणमान्यजन, विभिन्न ब्लॉकों के जिम्मेदार साध-संगत, विभिन्न समितियों के सेवादारों ने नामचर्चा में पहुँच कर उन्हें श्रद्धा के फूल भेंट किये। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास गुरचरण सिंह गिल इन्सां की ओर से की गई।

इस दौरान कोविड-19 को देखते हुए सरकार की ओर से दी गई हिदायतों की पालना बाखूबी की गई। इस मौके डेरा सच्चा सौदा के सीनियर वाइस चेयरमैन जगजीत सिंह, प्रबंधकीय कमेटी के सदस्य मोहन लाल इन्सां, राजनीतिक विंग के राम सिंह चेयरमैन, 45 मैंबर हरचरण सिंह, सम्पूर्ण सिंह, सतपाल, बहनें गुरचरण , कुलदीप कौर ने श्रद्धा के फूल भेंट करते हुए शरीरदानी सुखमंदर सिंह इन्सां के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सुखमंदर सिंह इन्सां ने शाह मस्ताना जी से नाम शब्द की अनमोल दात लेकर अनेकों जीवों को डेरा सच्चा सौदा से जोड़ा। अभी उनकी 4 पीढ़ियां डेरा सच्चा सौदा से जुड़कर पूज्य हजूर पिता संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाये जा रहे 138 मानवता भलाई कार्यों में बढ़चढ़कर भाग लेती आ रही हैं। इस दौरान भी परिवार ने उनकी याद में 11 अति जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण किया। वक्ताओं ने कहा कि सुखमंदर सिंह इन्सां जिस तरह सतगुरु से ओढ़ निभा गए उसी तरह हम सबको भी ऐसा प्रण करना चाहिए कि जो मिसाल मानवता के लिए उन्होंने जगाई ज्यों का त्यों हम सब भी जगाकर रखें। सतगुरु के वचनों में हमेशा कायम रहें।

इस दौरान नेत्रदान समिति अबोहर के सदस्यों व सेवा समिति सरसा की ओर से शरीरदानी सचखंडवासी सुखमंदर सिंह इन्सां के पारिवारिक सदस्यों को शरीरदान करने पर विशेष रूप से स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। डेरा सच्चा सौदा प्रबंधकीय समिति तथा अलग-अलग संस्थाओं द्वारा भेजे गए शोक संदेश पढ़े गए। इस अवसर पर सेवा समिति सरसा, श्री गुरुसर मोडिया से एसबीएस, जिम्मेवार, ब्लॉक अबोहर, किक्कर खेड़ा, बल्लूआना, खुइयाँ सरवर, सीतो गुन्नौ, आजमवाला व जिला फाजिल्का की साध-संगत जिमेवार, 45 मैंबर, 25 मैंबर, 15 मैंबर, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग, विभिन्न समितियों के सेवादारव राजनीतिक, सामाजिक संस्थाओं के लोगों ने विशेष रूप से शिरकत की।

 वैक्सीनेशन कैंप में 100 लोगों ने उठाया लाभ

25 मैंबर सुखमंदर सिंह इन्सां नमित नामचर्चा दौरान सिविल अस्पताल अबोहर के कमर्चारियों के सहयोग से वैैक्सीनेशन कैंप भी लगाया गया। इस सबन्धी जानकारी देते कृष्ण लाल जेई इन्सां ने बताया कि कैम्प में एएनएम जसविंदर कौर, आशा वर्कर संतोष कुमारी, रेणु बाला द्वारा करीबन 100 लोगों को वैक्सीन की पहली दूसरी व बूस्टर डोज दी गई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।