शहीद के परिवार ने पक्षियों के लिए बांटे सकोरे | Bathinda News
चुघ्घे कलां, बठिंडा (सच कहूँ/मनजीत नरूआणा)। डेरा सच्चा सौदा के महां शहीद जसविन्द्र सिंह इन्सां को शुक्रवार को उनकी 16वीं बरसी पर ब्लाक चुघ्घे कलां में स्थित गांव त्योना के नामचर्चा घर में भारी तादाद में पहुुंची साध-संगत ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके वक्ताओं ने महां शहीद द्वारा दी गई शहादत को सजदा करते कहा कि ऐसे कुछ ही लोग होते हैं, जो सच के लिए मर-मिटते हैं। Bathinda News
महांशहीद जसविन्द्र सिंह इन्सां निवासी चक्क अतर सिंह वाला भी उनमें से एक थे, जिन्होंने साल 2007 में डेरा सच्चा सौदा के विरुद्ध साजिश के तहत किए गए झूठे प्रचार को न सहते हुए अपनी कुर्बानी दे दी। इस मौके पर 85 मैंबर गुरदेव सिंह इन्सां बठिंडा, छिन्द्रपाल सिंह इन्सां पक्का कलां और बलराज सिंह इन्सां ने कहा कि महां शहीद जसविन्द्र की याद में देश विदेश की साध-संगत मानवता भलाई के कार्य कर शहीदी दिवस मना रही है। Punjab News
नामचर्चा दौरान महां शहीद जसविन्द्र इन्सां के पिता जगरूप सिंह इन्सां ने जब शब्द ‘सतिगुरू दे शेरा ओए तेरी याद रहू सदा कुर्बानी’ सुनाया तो साध-संगत की आंखें नम हो गई। इस दौरान महां शहीद जसविन्द्र इन्सां के परिजनों ने मानवता भलाई के कार्य करते हुए पक्षियों के पानी पीने के लिए दर्जनों सकोरे साध-संगत को बांटे।
इस मौके बलजिन्द्र इन्सां बांडी, संतोख इन्सां, ऊधम सिंह भोला मल्लवाला, कुलबीर सिंह, गगनदीप सिंह, सुखराज सिंह, हरपाल चन्द, विकास इन्सां, जसवंत इन्सां, बहन रसप्रीत इन्सां, बिमला देवी इन्सां, माधवी इन्सां, ऊषा इन्सां, प्रसिद्ध गीतकार अलबेल बराड़, गांवों के 15 मैंबर, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के भाई-बहनें, सेवा समिति के सदस्यों के अलावा महां शहीद जसविन्द्र इन्सां का परिवार व रिश्तेदार मौजूद थे। नामचर्चा की कार्यवाही ब्लाक प्रेमी सेवक जगप्रीत इन्सां ने निभाई।
यह भी पढ़ें:– Uniform Civil Code: जानें, मुस्लिमों के लिए क्या हैं गोवा में लागू कॉमन सिविल कोड के नियम?