
घग्गा (सच कहूँ/मनोज गोयल)। Naamcharcha: बीते दिनों अपनी सांसारिक यात्रा पूरी कर कुल मालिक के चरण कमलों में सचखंड जा बिराजे सचखंडवासी शरीरदानी प्रेमी जगरूप सिंह इन्सां (92) के नमित सोमवार को अंतिम अरदास संबंधी नामचर्चा आयोजित की गई। इस मौके बड़ी संख्या में पहुंचे धार्मिक नेताओं, समाज सेवियों, डेरा सच्चा सौदा की मैनेजमैंट कमेटी, समूह साध-संगत व रिश्तेदारों ने जगरूप सिंह इन्सां को श्रद्धांजलि अर्पित की। Patiala News
85 मैंबर हरमेल सिंह इन्सां व 85 मैंबर धन्न सिंह इन्सां ने शरीरदानी जगरूप सिंह इन्सां को श्रद्धांजलि अर्पित करते सचखंडवासी कहा कि शरीरदानी जगरूप सिंह इन्सां का पूरा परिवार मानवता भलाई के कार्यों में जुटे हुए हैं और इनके पौत्र राम सिंह इन्सां भी 15 मैंबर के तौर पर अपनी सेवाएं निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रेमी जगरूप सिंह इन्सां जीते जी मानवता भलाई के कार्यों में अपनी जिंदगी लगाई और मरणोपरांत अपना शरीरदान भी मानवता के लिए दा कर गए, जोकि अपने आप में एक बहुत ही बड़ी मिसाल है। इस मौके करनैल सिंह, श्याम सिंह, 15 मैंबर राम सिंह, 85 मैंबर जगमीत इन्सां, 85 मैंबर हरजीत कौर इन्सां, बड़ी संख्या में साध-संगत उपस्थित थी। Patiala News
यह भी पढ़ें:– हत्या मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, बाईक व तेजधार हथियार बरामद