शरीरदान से बढ़कर कोई दान नहीं : पवन इन्सां | Odhan News
ओढां, राजू। रोड़ी ब्लॉक के गांव भादड़ा निवासी सचखंडवासी सुरजीत कौर इन्सां के नमित सोमवार को ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। नामचर्चा में रोड़ी के अलावा श्री जलालआणा साहिब ब्लॉक से भी बड़ी संख्या में साध-संगत तथा अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सुरजीत कौर इन्सां बीती 26 जून को सचखंड जा विराजी थीं। जिसके बाद उनके परिजनों ने उनकी अंतिम इच्छानुसार उनकी मृत देह मेडिकल शोध कार्यों हेतु दान कर दी थी।
महान कार्य के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा | Odhan News
सोमवार को आयोजित श्रद्धांजलि नामचर्चा की शुरुआत ब्लॉक प्रेमी सेवक पवन इन्सां ने बेनती भजन के साथ करवाई तदुपरांत कविराजों ने ‘की भरोसा इस दम दा करे’ ‘हुण संतां दी गल्ल ना मन्ने’ ‘ए जन्म दोबारा नहीं लभणा’ सहित अनेक नाम एवं चेतावनी प्रथाए भजनों द्वारा मनुष्य जन्म की सार्थकता बयान की। इस अवसर पर श्रद्धांजलि देते हुए पवन इन्सां ने कहा कि सुरजीत कौर इन्सां ने परमपिता शाह सतनाम जी महाराज से नाम शब्द लेकर अपने पूरे परिवार के अलावा अनेकों लोगों को डेरा सच्चा सौदा से जोड़ा। Sirsa News
उन्हें जब भी सेवा कार्य का कोई संदेश आता तो वे हमेशा तत्पर रहती थीं। उन्होंने जीते जी तो मानवता भलाई कार्य किए ही बल्कि मरणोपरांत भी वो शरीरदान जैसा महान कार्य कर गईं जिसके लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। समापन अवसर पर शरीरदानी के परिजनों को ब्लॉक कमेटी की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान शरीरदानी के परिवार की ओर से 2 जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया गया।
यह भी पढ़ें:– Saint MSG की शिक्षाओं से प्रेरित, कार्य किया काबिले-तारीफ