नेजिया गांव के नाके से बाजेकां मोड तक साफ किया कूड़ा-कर्कट और सड़क पर झुकी पेड़ों की टहनियों को हटाया
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार दिवस के आगमन की खुशी में ब्लॉक शाह सतनाम जी पुरा की साध-संगत ने गांव नेजिया के नाके से लेकर बाजेकां मोड़ तक सफाई अभियान चलाया। सुबह छह बजे पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ के साथ सफाई अभियान का आगाज किया गया। इसके पश्चात झाड़ू, कस्सी और तसले लिए पहुंची शाह सतनाम जी पुरा ब्लॉक की साध-संगत ने सड़क के दोनों से कूड़ा-कर्कट साफ किया। इसके साथ ही सड़क की ओर झुकी हुई पेड़ों की टहनियों की कटाई-छंटाई की गई, ताकि सर्दी के मौसम में धुंध आने पर कोई वाहन चालक हादसे का शिकार न हो। सफाई अभियान में ब्लॉक के बच्चों, युवाओं, बहनों सहित साध-संगत ने पूरी तन्मयता से सेवा कार्य किया।
पूज्य गुरु जी से मिली पावन शिक्षा
इस अवसर पर ब्लॉक के 15 मैंबर संदीप इन्सां ने बताया कि पावन अवतार माह को साध-संगत मानवता भलाई कार्यों को करके ही मनाती है, इसलिए आज सफाई अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि यह सब पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की दया मेहर से ही संभव हो रहा है। पूज्य गुरु जी ने हमें सिखाया है कि अपने जीवन की हर खुशी को मानवता भलाई कार्य करके ही मनाएं। ये पावन माह डेरा सच्चा सौदा के हर श्रद्धालु के लिए बड़ा पर्व है।
सफाई अभियान के दौरान ये रहे मौजूद
सफाई अभियान में 45 मैंबर राकेश बजाज इन्सां, बलराज गोदारा इन्सां, संदीप अन्नू इन्सां, शाह सतनाम जी पुरा ब्लॉक के 15 मैंबर संदीप इन्सां, रविन्द्र इन्सां, राजकुमार इन्सां, सतपाल वर्मा इन्सां, सुरेन्द्र इन्सां, मनदीप इन्सां, सतपाल दोदा इन्सां, सुखपाल इन्सां, स्वर्ण इन्सां, गुरदीप इन्सां व सुभाष शर्मा इन्सां, मास्टर सुरजीत इन्सां और जिम्मेवार बहन कमल इन्सां, कीपा इन्सां, सुनीता इन्सां, रीतू इन्सां सहित बड़ी संख्या में साध-संगत ने शिरकत की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।