कैंप में डॉक्टर अमन मोरे व उनकी टीम की अगुवाई में 109 लोगों का ब्लड टेस्ट, शुगर टेस्ट व बीपी चैकअप किया गया
पुणे (सच कहूँ/मनदीप)। डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे 134 मानवता भलाई कार्यों के तहत पुणे (महाराष्ट्र) की साध-संगत और शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के महा परोपकार माह की खुशी में मेडिकल चेकअप कैंप लगाया। यह मेडिकल चैकअप कैंप आदिनाथ नगर नजदीक गणेश नगर कौंडवा, 45 मैंबर गुरुदयाल इन्सां के निवासी स्थान पर लगाया गया। कैंप डॉक्टर अमन मोरे व उनकी टीम की अगुवाई में 109 लोगों का ब्लड टेस्ट, शुगर टेस्ट, बीपी चैकअप किया गया है।
गुरुदयाल इन्सां ने बताया कि ब्लॉक द्वारा समय-समय पर जरूरतमंदों के लिए मानवता भलाई के कार्य किए जाते हैं। जिसमें राशन वितरण, रक्तदान कैंप, सफाई अभियान, पौधारोपण इत्यादि शामिल हैं। इस कैंप में 45 मैंबर सुनील मोरे, ब्लाक भंगीदास गुरदीप सिंह, मनजीत कौर, सुदेश, अजय शर्मा, डॉक्टर अमन मोरे, गुरविंदर इन्सां सहित अन्य शामिल रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।