महाराष्ट्र के सेवादारों ने इस तरह दिया मानवता भलाई कार्य को अंजाम
महाराष्ट्र। एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र शाह सतनाम जी सुखदपुर धाम पिंपरंद फलटन, महाराष्ट्र की साध संगत ने 22 जरुरतमंद महिलाओं को साड़ियां वितरित कर मानवता भलाई कार्य का अनूठा उदाहरण पेश किया है। महाराष्ट्र के इस क्षेत्र में साड़ियाँ भारतीय सभ्यता संस्कृति की परंपरा के तहत पहनावा है, जिसको मद्देनजर रखते हुए डेरा अनुयायियों ने जरूरतमंद महिलाओं को साड़ियाँ भेंट कर मानवता भलाई कार्य को अंजाम दिया। Maharashtra News
जानकारी अनुसार डेरा सच्चा सौदा के महा परोपकार दिवस (गुरु गद्दी दिवस) के उपलक्ष्य में महाराष्ट्र फलटन की साध-संगत ने यह मानवता भलाई कार्य किया है। शनिवार 23 सितंबर को डेरा सच्चा सौदा में 33वां महा परोपकार दिवस (गुरु गद्दी दिवस) बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर साध-संगत विभिन्न मानवता भलाई कार्य करके अपनी खुशी का इजहार करती है। इसी के तहत एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र शाह सतनाम जी सुखदपुर धाम पिंपरंद फलटन, महाराष्ट्र की साध संगत ने 22 जरुरतमंद महिलाओं को साड़ियां वितरित कर इंसानियत का परिचय दिया। जरूरतमंद महिलाओं ने मानवता भलाई के इस कार्य के लिए डेरा सच्चा सौदा व इसके अनुयायियों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की है और डेरा सच्चा सौदा के गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को भी सजदा किया। Maharashtra News
उल्लेखनीय है कि डेरा सच्चा सौदा के संत डॉ. एमएसजी इन्सां जी ने 159 मानवता भलाई के कार्य चला रखे हैं। डेरा अनुयायी उनकी पावन शिक्षाओं से प्रेरित होकर उन्हीं कार्यों को अंजाम देकर अपनी हर खुशी को दोगुनी रफ्तार देते हैं। Maharashtra News
यह भी पढ़ें:– 140 प्रतिभाओं को किया सम्मानित, 51 हजार की बांटी छात्रवृत्तियां