सात जरूरतमंद परिवारों को राशन और पाँच बहनों को साड़ी और सूट किए वितरित
मेरठ। पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी में फाजलपुर मेरठ कैंट की नामचर्चा रोहटा रोड स्थित लखवाया नामचर्चा घर में आयोजित की गई। नामचर्चा में कोविड नियमों का पालन करते हुए सैकड़ों की संख्या में साध-संगत ने शिरकत की। नाम चर्चा का संचालन ब्लॉक भंगीदास रकम सिंह इन्सां ने किया। कविराज संदीप इन्सां, सनी इन्सां, राजेंद्र इन्सां, अखिल इन्सां, गौरव इन्सां, सुमित इन्सां, रिंकू इन्सां, शिवकुमार इन्सां आदि ने अवतार माह की खुशी भरे भजनों के माध्यम से समां बांध दिया। साध-संगत ने भजनों पर हवा में गुब्बारे लहरा कर खुशी का इजहार किया।
पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे 135 मानवता भलाई के कार्यों के तहत साध संगत ने 07 अति निर्धन जरूरतमंद परिवारों को 1 माह का राशन प्रदान किया एवं पांच बहनों को साड़ी एवं सूट वितरित किए गए। जिसे पाकर जरूरतमंद भाई-बहनों ने पूजनीय गुरु जी का हृदय से आभार व्यक्त किया।
मानवता की सेवा को समर्पित शाह सतनाम सिंह जी ग्रीन एस वेलफेयर विंग के सदस्यों ने तीव्र गति से इन्सानियत के भले के कार्यों का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर ब्लॉक के जिम्मेदार मास्टर देशराज इन्सां, धर्मपाल इन्सां, विपिन इन्सां, शिवकुमार इन्सां, जसवंत इन्सां, टिंकू इन्सां एवं बहन बलजिंदर इन्सां, बबली इन्सां, बबीता इन्सां, पुष्पा इन्सां आदि ने सहयोग प्रदान किया। नाम चर्चा के पश्चात सभी को प्रसाद वितरित किया गया।