कोटली की साध-संगत ने बांटा राशन, गर्म कपड़े व मास्क

Sadh-sangat of Kotli sachkahoon

ब्लॉक अमरजीतपुरा के गांव कोटली में नामचर्चा का आयोजन

सच कहूँ/गौरव इन्सां, डिंग। पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी में ब्लॉक अमरजीतपुरा के गांव कोटली में नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने 18 गरीब परिवारों को एक-एक महीने का राशन बांटा गया। इसके साथ ही सर्दी के मौसम के मद्देनजर उन्हें गर्म कपड़े भी वितरित किये। सातवीं शाही चिट्ठी के माध्यम से पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा शुरु किये गए 137वें कार्य मास्क बांटने के तहत गांव की साध-संगत ने मास्क भी बांटे।

शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के 45 मैंबर विनोद इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं पर चलते हुए साध-संगत वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को जागरुक कर रही है। साथ में फेस कवर मास्क भी बांट रही है। इस मौके पर 45 मैम्बर विनोद इन्सां, 15 मैंबर जगदीश इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फÞेयर फÞोर्स विंग के जिम्मेवार कर्ण इन्सां, भंगीदास चुन्नी लाल इन्सां, रविप्रकाश इन्सां, बंता सिंह इन्सां, देवराज इन्सां, बहने 45मेंबर चरणजीत इन्सां, भंगीदास सोना इन्सां, संतोष इन्सां, रामो इन्सां व गांव कोटली की साध-संगत मौजूद रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।