नामचर्चा में सच्ची शिक्षा लक्की ड्रा के तहत विजेताओं को उपहार भी वितरित किए गए
कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Welfare Works: पावन एमएसजी भंडारा माह की खुशी में रविवार को एमएसजी डेरा सच्चा सौदा एवं मानवता भलाई केन्द्र शाह सतनाम जी राम ए खुश्बू आश्रम कैथल में ब्लॉक स्तरीय नाम चर्चा का धूमधाम से आयोजन किया गया । नाम चर्चा में पुरे ब्लॉक से बड़ी संख्या में साध संगत पहुंची हुई थी | एमएसजी गुरुमंत्र भण्डारे की खुशी में ब्लाक कैथल की साध संगत की ओर से पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा पर चलते हुए मानवता भलाई के 144वे कार्य के तहत 15 गर्भवती महिलाओ को पोष्टिक आहार की कीटे भी वितरित की गयी। Kaithal News
इससे पहले ब्लॉक स्तरीय नाम चर्चा की शुरूआत में ब्लॉक प्रेमी सेवक वेद इन्सां ने पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ लगाकर की। बेनती भजन के साथ प्रारंभ हुई इस नामचर्चा में कविराजों द्वारा बहुत सुन्दर सुंदर भजन बोलकर साध संगत को भक्ति भाव से विभोर कर दिया। नाम चर्चा दौरान बोलते हुए 85 मेम्बर बहन संतोष इंसा ने कहा कि सच्ची शिक्षा मासिक पत्रिका पुरे महींने की खुशिया लेकर आती है। घर घर में सच्ची शिक्षा पहुंचनी चाहिए ताकि हजूर पिता जी के वचन घर घर में जा सके। ब्लॉक जिम्मेवारों की ओर से सच्ची शिक्षा लक्की ड्रा के तहत विजेताओं को उपहार भी वितरित किए गए। Kaithal News
इस अवसर पर 85 मैम्बर भाई बहन, गांव प्रेमी सेवक, 15 मेम्बर भाई बहने, सेवा समितियों के जिम्मेवार सदस्य , शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सदस्य व बड़ी संख्या में साध संगत से उपस्थित रही।
यह भी पढ़ें:– कहानी: बहू का दर्द